Advertisement
लकड़ी लदा पिकअप वैन जब्त
मिहिजाम थाना पुलिस ने की कार्रवाई लकड़ी को बंगाल टापने की मिली थी गुप्त सूचना मिहिजाम : नगर के पुराना चेकपोस्ट के पास मुख्य पथ पर मिहिजाम पुलिस ने अवैध लकड़ी ले जा रही पिकअप वैन संख्या डब्ल्यूबी 37 बी 0690 को जब्त किया है. वाहन चालक देवघर जिले के पालोजारी थाना क्षेत्र निवासी अनवर […]
मिहिजाम थाना पुलिस ने की कार्रवाई
लकड़ी को बंगाल टापने की मिली थी गुप्त सूचना
मिहिजाम : नगर के पुराना चेकपोस्ट के पास मुख्य पथ पर मिहिजाम पुलिस ने अवैध लकड़ी ले जा रही पिकअप वैन संख्या डब्ल्यूबी 37 बी 0690 को जब्त किया है.
वाहन चालक देवघर जिले के पालोजारी थाना क्षेत्र निवासी अनवर अंसारी को भी हिरासत में लिया गया. जिसे पूछताक्ष के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मार्ग से चोरी छिपे अवैध तरीके से बंगाल के आरा मिलो में लकड़ी को टपाया जाता है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मार्ग से गुजर रहे वाहन को पूछताक्ष के लिए रोका था. वाहन पर लदे लकड़ी के कागजात मांगे जाने पर वाहन चालक इसे प्रस्तुत नहीं कर पाया. वाहन पर शीमल के 12 तथा अंकट के 12 सिल्ली बरामद किया गया है.
पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाने ले आयी है. मालूम हो कि नाला एवं बिंदापाथर तथा फतेहपुर इलाके से चोरी छिपे लकड़ियों को जंगली इलाके से काट कर बंगाल के आरा मिलो में टपाया जाता है. लकड़ी के कारोबार से जुड़े तत्व वाहनो को ढंक कर इसमे लकड़ियां ले जाते हैं. सामान्य तौर पर वाहनों को देखने से पता नहीं चलता है कि इसमे लकड़ी लदा है या अन्य कोई वस्तु.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement