28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय को लेकर सहिया ने किया आवाज बुलंद

झारखंड राज्य सहिया संघ का समाहरणालय के समक्ष धरना जामताड़ा : झारखंड राज्य सहिया संघ जिला ईकाई द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सहिया ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व सहिया संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी ने किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के […]

झारखंड राज्य सहिया संघ का समाहरणालय के समक्ष धरना

जामताड़ा : झारखंड राज्य सहिया संघ जिला ईकाई द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान सहिया ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व सहिया संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी ने किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय की भागीदारी नियोजन क्रियान्वयन एवं नगरानी को सुनिश्चित करने के लिए सहिया की अहम भूमिका रही है.
सहिया एवं उनके संबंध प्रशिक्षक साथियों की सक्रियता से पूरे राज्य में स्वास्थ्य के मानकों में परिवर्तन हुए है. सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समुदाय के लोगों का विश्वास बढ़ा है. लेकिन सरकार सहिया को मानदेय तक नहीं देती है, जिससे की उसका परिवार को भरण-पोषण हो सके. कहा कि सहिया के लगन एवं कर्मठता से कार्य करने के चलते आज के दिनों में समुदाय की आवाज बनकर उभरी है. सहिया को उचित मानदेय के लिए सरकार निर्णय नहीं करती है तो सहिया संघ आंदोलन करेगी.
ये है मांगें
सरकारी अस्पतालों में हर स्तर पर नि:शुल्क इलाज, नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवा की समुचित व्यवस्था की जाये. गर्भवती एवं प्रसूता के लिए चलायी जा रही जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अावागमन, भोजन, इलाज एवं समय से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाये. सहिया को गर्भवती के साथ अस्पताल में रूकने एवं नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था किया जाये. सहिया को मासिक दस हजार रुपये मानदेय दिया जाये. सहिया एवं सहिया साथी प्रशिक्षक साथियों को दस लाख रुपये दुर्घटना बीमा एवं मुआवजा दिया जाये. अस्पताल में गर्भवती से प्रसव के दौरान नाजायज तरीके से पैसे की मांग करने संबंधी परंपरा को समाप्त करने का ठोस कदम उठाया जाये. सहिया की प्रोत्साहन राशि को भुगतान प्रत्येक माह समय पर किया जाये. सहिया कार्यक्रम में कार्यरत सभी सहिया, बीटीटी सहिया अन्य साथी कर्मियों को एनएचएम कर्मी का दर्जा देते हुए स्थायी किया जाये. स्थायी पदों पर बहाली में योग्य सहिया, सहिया साथी, बीटीटी, एसटीटी एवं एनटीटी को प्राथमिकता दी जाये. एनएचएम के तहत कार्यरत सभी कर्मियों को स्थायी किया जाये. झारखंड राज्य सहिया कार्यक्रम संरचना को पूरे देश रोल मॉडल के रूप में लागू किया जाये. सहिया को शौचालय निर्माण में सहयोग राशि दी जाये.
पुराना सदर अस्पताल से निकाली रैली
समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन से पूर्व सहिया संघ द्वारा पुराना सदर अस्पताल से रैली निकाली गयी. जो सदर अस्पताल पहुंची. यहां सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद को मांग पत्र सौंपा. मौके पर सहिया गायत्री देवी, हसीना बीबी, अष्टम देवी, पुष्पा यादव, रीता गोरांई, सबीना खातून, रीना पाल, शांति सिंह, बीटीटी मरजीना खातून, साहिक अली, रमेश कुमार, सुनील यादव, बलदेव मरांडी, अवध बिहारी राम सहित अन्य उपस्थित थे.
एएनएम, जीएनएम संघ ने किया नैतिक समर्थन: झारखंड राज्य एएनएम जीएनएम संघ जिला जामताड़ा के जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी ने सहिया संघ द्वारा किये मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन को लेकर नैतिक समर्थन किया है. रेखा ने कहा सहिया का मांग जायज है जिसे सरकार को अविलंब पूरा करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें