बीडीओ ने किया कई विद्यालय का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी
Advertisement
सचिव ने डकार ली किचन शेड की राशि
बीडीओ ने किया कई विद्यालय का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी बैंक खाता को किया जब्त एक सप्ताह में किचन शेड निर्माण को पूरा करने का निर्देश विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के जेरूवा एवं डुमरिया में गुरुवार को विद्यालय का निरीक्षण बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने किया. जेरुआ में नामांकित 52 बच्चों में 27 बच्चे उपस्थित मिले. […]
बैंक खाता को किया जब्त
एक सप्ताह में किचन शेड निर्माण को पूरा करने का निर्देश
विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के जेरूवा एवं डुमरिया में गुरुवार को विद्यालय का निरीक्षण बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने किया. जेरुआ में नामांकित 52 बच्चों में 27 बच्चे उपस्थित मिले. विद्यालय के सचिव संतोष यादव द्वारा किचन शेड निर्माण की राशि निकासी कर लेने की बात सामने आयी. बीडीओ ने बैंक खाता जब्त कर लिया और एक सप्ताह के अंदर किचन शेड को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने जांच कर सचिव पर कार्रवाई करने की बात कही.
मध्य विद्यालय डुमरिया गांव में विद्यालय में मध्याह्न भोजन की पंजी फरवरी माह से नहीं चढ़ाया गया था. जिसको लेकर बीडीओ ने पंजी पर काटते हुए विभाग को इसकी जानकारी देने की बात कही. वहीं विद्यालय में नामांकित 368 बच्चों में से 45 बच्चे उपस्थित थे. बच्चों की कम उपस्थिति देखकर बीडीओ ने रोष प्रकट किया और सचिव मोहम्मद अब्दुल लतीफ अंसारी, पारा शिक्षक मोहम्मद मकसूद आलम को फटकार लगायी. साथ ही विभाग को पत्राचार करने की बात ही. बीडीओ ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement