23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो के शव का कर दिया गया अंतिम संस्कार

एक की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हुई गांव में हो रही तरह-तरह की चर्चा पति ने किया पत्नी की गला रेत कर हत्या का प्रयास नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआडीह गांव में गुरुवार को विवाहिता को उसके ही पति द्वारा गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया. पीड़िता जान बचाकर […]

एक की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हुई

गांव में हो रही तरह-तरह की चर्चा
पति ने किया पत्नी की गला रेत कर हत्या का प्रयास
नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआडीह गांव में गुरुवार को विवाहिता को उसके ही पति द्वारा गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया. पीड़िता जान बचाकर गांव से भागकर नाराययनपुर थाना पहुंची और अपनी आपबीती थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद को सुनाई. इसके बाद थाना प्रभारी ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी में भरती कराया. उसके गले में चाकू से वार करने के निशान थे. बाएं हाथ कट गया था, जिससे खून बह रहा था. पीड़िता ने बताया कि गुरुवार संध्या करीब साढ़े छह बजे केंदुआडीह गांव निवासी रबीना खातून (16) रमजान का रोजा खोलने के बाद घर में बैठी हुई थी.
उसका पति इकबाल अंसारी, भैंसुर सुल्तान अंसारी एवं जेठानी जरासून बीवी आये और घर से बाहर निकालने लगा. कहा कि तुम हमलोगों को पसंद नहीं हो भागो. विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूस कर चाकू से गला रेत कर जान मारने की कोशिश की. किसी तरह जानकर बचाकर थाना पहुंची. वही पुलिस ने इसकी जानकारी पीड़िता के परिजनों को दी है. सीएससी में परिजनों पीड़िता को देखने के लिए पहुंचे. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया की अभी तक अवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें