जमशेदपुर . टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट ने मई माह में लगभग नौ हजार वाहन बनाने का लक्ष्य रखा है. यानि हर दिन लगभग 400 वाहन बनाने का टारगेट है. टाटा मोटर्स में उत्पादन बढ़ने से अनुषंगी इकाइयों का उत्पादन भी बढ़ेगा. जो पूरी तरह से टाटा मोटर्स पर आश्रित है. इन कंपनियों में टाटा कमिंस, छोटा गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी भी शामिल है. जहां उत्पादन सीधे टाटा मोटर्स पर निर्भर करता है. टाटा कमिंस में इंजन तो स्टील स्ट्रिप्स में व्हील्स बनाये जाते हैं. ऐसे में टाटा कमिंस में नौ हजार इंजन तो स्टील स्ट्रिप्स में 30 हजार पहिये बनेंगे. जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक टाटा मोटर्स में 7 से 9 हजार तक औसतन वाहन बने हैं. दो शिफ्ट में हो रहा कामकाज टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में इन दिनों दो शिफ्ट में कामकाज हो रहा है. असेंबली लाइन वन और प्लांट थ्री में ए और बी शिफ्ट और असेंबली लाइन टू में एक शिफ्ट में कामकाज हो रहा है. हर ऑपरेटर तक पहुंच रहा ओआरएस, लगाये गये एयर कूलर गर्मी को देखते हुए टाटा मोटर्स में ने एक अहम फैसला लेते हुए कंपनी में एयर कूलर लगाये हैं. वहीं कंपनी के हर ऑपरेटर के पास लाइन तक ओआरएस ट्राली भी पहुंच रही है. ए शिफ्ट के कर्मचारियों के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर 1: 30 बजे और बी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ओआरएस की ट्राली घूम रही है. टाटा मोटर्स में 1 को अवकाश, कमिंस में दो दिन नहीं होगा कामकाज एक मई मजदूर दिवस होने से टाटा मोटर्स और कमिंस जमशेदपुर प्लांट में कामकाज नहीं होगा. कंपनी बंद रहेगी. एक दिन का पेड होलीडे घोषित किया गया है. जबकि कमिंस में 30 अप्रैल मंगलवार को भी कामकाज नहीं होगा. यहां कर्मचारियों से रविवार को काम कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है