17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Gun License Update : जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक मलखान सिंह समेत 25 ने हथियार के साथ जमा किया लाइसेंस

Jharkhand Gun License Update, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो, ईंचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह समेत 25 लोगों (अधिकतर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले) ने लाइसेंसी हथियार जमा कर दिया है. एक नाम से दो से ज्यादा लाइसेंसी हथियार रखने के मामले में उपायुक्त ने गृह विभाग की अधिसूचना का हवाला देकर ऐसे लाइसेंसधारियों को तीसरा लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए नोटिस दिया था.

Jharkhand Gun License Update, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो, ईंचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह समेत 25 लोगों (अधिकतर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले) ने लाइसेंसी हथियार जमा कर दिया है. एक नाम से दो से ज्यादा लाइसेंसी हथियार रखने के मामले में उपायुक्त ने गृह विभाग की अधिसूचना का हवाला देकर ऐसे लाइसेंसधारियों को तीसरा लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए नोटिस दिया था.

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया निवासी सह जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो ने अपनी दोनाली बंदूक, आदित्यपुर निवासी मलखान सिंह ने रिवॉल्वर, चांडिल निवासी हरेलाल महतो 12 बोर बंदूक, गम्हरिया बासको बेसरा 3.15 रायफल, दासो बेसरा 12 बोर बंदूक, जबकि पूर्वी सिंहभूम जिले के पारडीह स्थित सिटी इन होटल के मालिक विनोद सिंह ने अपना तीसरा हथियार जमशेदपुर के शस्त्रागृह में नियमानुसार जमा कर दिया है और लाइसेंस जिला शस्त्र कार्यालय में जमा किया है.

Also Read: Former Minister Dulal Bhuiyan : झारखंड के पूर्व राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां ने क्यों जमा करायी अपनी लाइसेंसी बंदूक, क्यों बोले सीएम हेमंत सोरेन से करेंगे बात

दो से ज्यादा लाइसेंसी हथियार रखने के नियम की जद में झारखंड के पूर्व राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां आ चुके हैं. पूर्व मंत्री श्री भुइयां ने अपनी लाइसेंसी बंदूक (दोनाली) और 48 जिंदा गोली जमा कर दी है. इसकी लिखित सूचना के साथ उक्त बंदूक की लाइसेंस जिला शस्त्र कार्यालय में जमा भी कर दिया है. इससे पूर्व गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार ने दो से ज्यादा लाइसेंसी हथियार धारकों (व्यक्तिगत) को चिह्नित करते हुए नोटिस जारी किया था.

Also Read: Health Minister Banna Gupta : झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमा करायेंगे लाइसेंसी हथियार, पढ़िए इनके नाम से हैं कितने हथियार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें