जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से मंगलवार, 30 मई को पटमदा में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य जिले के फोकस एरिया के युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराना है. नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशि भूषण झा ने बताया कि रोजगार मेला का आयोजन पटमदा के तुंगबुरू फुटबॉल मैदान में किया जायेगा. मेला सुबह 9:00 बजे आरंभ होगा. इसमें शहर समेत राज्य व अन्य राज्यों में स्थित विभिन्न 17 कंपनियां शामिल हो रही हैं.
इन कंपनियों में 2309 गैर-तकनीकी व तकनीकी पद रिक्त हैं. श्री झा ने बताया कि मेला में पांचवीं पास से लेकर स्नातक डिग्रीधारी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. कंपनियों में आइटीआइ, डीसीए व एमबीए, एमबीए (एचआर) डिग्रीधारी उम्मीदवारों के लिए भी रिक्तियां हैं. मेला में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का राज्य में स्थित किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक निबंधन नहीं कराया है, वे मेला में शामिल होने से पूर्व स्थानीय नियोजनालय में निबंधन करा सकते हैं.