जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित हो समाज समिति भवन में आदिवासी दलित व्यापार संघ की एक बैठक सोमवार को खेलाराम मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ का नाम बदलकर ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्री रखने पर सहमति बनी. साथ ही संघ की गतिविधियों की विस्तृत चर्चा के लिए एक जून को टीसीसी सोनारी में कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी.
इस दौरान नये आदिवासी उद्यमियों एवं व्यापारियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. बैठक में उपेंद्र बानरा, विष्णु बानरा, बैद्यनाथ मार्डी, गगन सिंकू, प्रीतम सिरका, कमल कोया, शंभु तिर्की, नंदलाल पातर आदि मौजूद थे.