जमशेदपुर: दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र के माकुला कोचा स्थित डियर पार्क में एक हिरण की मौत हो गयी. विभाग ने इसे नेचुरल डेथ बताया है. मृत हिरण का पोस्टमार्टम कराया गया है, ताकि कारणों का पता चल सके.
डियर पार्क में अब हिरण की संख्या 44 हो गयी है. विभागीय जानकारी के अनुसार मृत हरिण सबसे वृद्ध हिरण था. उम्र के साथ वह कमजोर भी हो गया था.
छह माह पूर्व भी हुई थी दो हिरणों की मौत
करीब छह माह पूर्व पार्क में दो हिरण की मौत हो गयी थी. मौत का कारण एंथ्रेक्स बीमारी बतायी गयी थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दूसरा कारण बताया गया. विभाग की ओर से बताया गया था कि कोई ऐसी घास है, जिसे खाने से जीव-जंतु की मौत हो जाती है. घास की पहचान के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की बात कही गयी थी. लेकिन अभी तक इस संबंध में विभाग की ओर से कुछ नहीं बताया गया है.