टीएमएच में एनएस वन से नाइन ग्रेड के कर्मचारी अब तक यूटिलिटी हैंड, सर्विस असस्टिेंट एवं सर्विस को अॉर्डिनेटर के रूप में जाने जाते थे. अब प्रबंधन पदनाम में बदलाव करने का पक्षधर नहीं थी, लेकिन यूनियन ने प्रबंधन से बातचीत कर शुक्रवार को समझौता किया. नये समझौते से टीएमएच में कार्यरत फार्मेसी एंड स्टोर, पैथोलॉजी और ऑपरेशन थियेटर में कार्यरत सभी एनएस ग्रेड कर्मचारी लाभांवित होंगे. इससे पूर्व अंतिम समझौता 1999 में कंपनी प्रबंधन और यूनियन नेतृत्व के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ था.
जबकि कर्मचारियों की सेवा शर्तें पूर्व की तरह ही रहेगी. जनरल आफिस के स्टील काॅन्फ्रेंस रूम में टाटा स्टील के चीफ एचआरएम राजेश चिंतक, एचआरआईआर चीफ जुबीन पालिया, एचआरएम हेड संजय कुमार सतपथी, टीएमएच के वरीय प्रबंधक (एचआरएम) टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी, महामंत्री बी के डिंडा, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, सहायक सचिव सतीश सिंह, कमेटी मेंबर शत्रुघ्न राय ने समझौता पर हस्ताक्षर पर समझौता किया. टीएमएच के कर्मचारियों ने यूनियन के सहायक सचिव सतीश कुमार सिंह से मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी.