22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मिलेगा चिकेन-मीट, पुलाव-बिरयानी

जिले में कल्याण विभाग द्वारा पांच आवासीय विद्यालय हैं संचालित जमशेदपुर : कल्याण विभाग द्वारा आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राअों के भोजन मेनू में संशोधित किया गया है. अब प्रतिदिन के हिसाब से सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता अौर रात का खाना तय किया है. आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राअों को […]

जिले में कल्याण विभाग द्वारा पांच आवासीय विद्यालय हैं संचालित
जमशेदपुर : कल्याण विभाग द्वारा आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राअों के भोजन मेनू में संशोधित किया गया है. अब प्रतिदिन के हिसाब से सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता अौर रात का खाना तय किया है.
आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राअों को रविवार पुलाव, चिकेन/मीट करी तो मंगलवार को वेज बिरियानी मिलेगा. शाकाहारी छात्र-छात्राअों को अंडा, मछली, मीट, मुर्गा के स्थान पर पनीर की सब्जी, खीर दिया जायेगा. यह मेनू नये वित्तीय वर्ष से लागू किया गया है अौर आवासीय विद्यालय के मेस के सूचना पट्ट में प्रतिदिन का मेनू अंकित करने तथा भोजन की गुणवत्ता की देखरेख के लिए चार छात्र-छात्राअों की मेस कमेटी गठित की जायेगी. यह कमेटी हर माह बदलेगी.कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सीके सिंह ने जिला कल्याण पदाधिकारियों को यह आदेश निर्गत किया है.साथ में आवासीय विद्यालयों के भोजन समेत अन्य देय सामग्री के दरों में वृद्धि की गयी है.
सप्ताह का दैनिक रूटिन तय. कल्याण विभाग द्वारा आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राअों की रूटिन तय की गयी है जिसमें सोमवार से शनिवार तक की दिन भर की गतिविधि अौर रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन अन्य गतिविधियों के साथ-साथ छात्रावास की साफ-सफाई भी तय किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें