24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम वर्क से शहर को मिली नयी पहचान

जनवरी में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर को देश भर के 434 शहरों में मिला 64वां स्थान जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर का बेहतर स्थान रहे इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस अौर जुस्को द्वारा पूरे शहर में विशेष तरह की व्यवस्था की गयी थी. कंपनी कमांड क्षेत्र में जुस्को द्वारा कई ऐसी व्यवस्था लागू की […]

जनवरी में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर को देश भर के 434 शहरों में मिला 64वां स्थान

जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर का बेहतर स्थान रहे इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस अौर जुस्को द्वारा पूरे शहर में विशेष तरह की व्यवस्था की गयी थी. कंपनी कमांड क्षेत्र में जुस्को द्वारा कई ऐसी व्यवस्था लागू की गयी जो पूरे देश में अौर कहीं नहीं है. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बाजारों की रात्रि सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, हर सौ मीटर पर डस्टबीन, जीपीएस से लैस कचरा उठाने वाली गाड़ी, व्यक्तिगत-सामुदायिक शौचालय निर्माण, जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, दीवार पेंटिंग व होर्डिंग लगाये गये थे. साथ ही दुर्गापूजा पंडालों से स्वच्छता पुरस्कार की शुरुआत कर स्वच्छता से शहरवासियों को भी जोड़ा
. वहीं दूसरी अोर जुस्को द्वारा पूर्व के बेहतर अौर व्यवस्थित साफ-सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त सेंसरयुक्त डस्टबीन, साफ-सफाई की सेंट्रल कमांड सेंटर की स्थापना, वैज्ञानिक तरीके से कचरा का पृथक्करण अौर प्लास्टिक कचरा से रोड निर्माण, इलोक्ट्रोनिक्स कचरे अौर फ्लाई ऐश से ईंट निर्माण, कचरा से खाद निर्माण के साथ-साथ शहर की सफाई के लिए देश का पहला नये तरह का उपकरण लगा वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी. साथ ही उपायुक्त स्तर पर हर पंद्रह दिनों में सभी एजेंसी के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी अौर सर्वेक्षण के तय मानक के अनुसार तैयारी की गयी. जिसकी वजह से शहर को स्वच्छता का पुरस्कार मिल सका.
जमशेदपुर के लिए गौरव की बात. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा कि वर्ष 2016 के स्वच्छता रैकिंग में जमशेदपुर का स्थान काफी पीछे था, जिससे सबक लेते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थान के लिए हमने विशेष तैयारी की. साथ ही स्वच्छता अभियान में पूरे शहरे के लोगों का सहयोग मिला. नयी तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर सुविधा दी. जुस्को के प्रबंधक निदेशक आशीष माथुर ने कहा कि जुस्को पूर्व से ही अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में बेहतर अौर व्यवस्थित नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ बेहतर तरीके से साफ-सफाई अौर कचरा निस्तारण की सुविधा उपलब्ध कराती है.
स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व देश का पहला सेंसरयुक्त डस्टबीन लगाया गया, जिसमें कचरा भर जाने पर स्वत: कंट्रोल रूम में अलार्म बज उठता है. साथ ही कमांड सिस्टम को विकसित किया गया, जहां लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्लास्टिक के कचरे से रोड निर्माण, इलेक्ट्रोनिक्स कचरे अौर फ्लाई ऐश से ईंट निर्माण, कचरे से खाद निर्माण के साथ-साथ देश में नये तरह की सफाई उपकरण युक्त वाहन की सुविधा प्रदान की.
जुस्को एरिया को समाहित करने से मिला जेएनएसी को लाभ
देश में स्वच्छता रैंकिंग में जमशेदपुर को पूर्वोत्तर भारत में नंबर वन आने से जमशेदपुर अक्षेस का कद काफी ऊंचा हुआ है, लेकिन पिछले साल जमशेदपुर की रैंकिंग काफी खराब हो गयी थी, क्योंकि पिछले बार के रैंकिंग टीम ने जुस्को के एरिया का सर्वेक्षण नहीं किया था. इस बार के सर्वेक्षण में जमशेदपुर के एरिया को समाहित किया है. यही वजह है कि इसकी रैंकिंग न सिर्फ सुधरी है, बल्कि पूरे देश के परिदृश्य में भी एक नयी छवि जमशेदपुर को लेकर बनी है. जमशेदपुर के परिप्रेक्ष में जो रिपोर्ट पेश की गयी है, उसमें खास तौर पर जुस्को के जिम्मेदार नागरिक जिम्मेदार शहर के कैंपेन की सराहना की गयी है,
जबकि जुस्को के एमएसडब्ल्यू ट्रांस्फर के सिस्टम पर भी टीम ने विशेष टिप्पणी करते हुए इसकी तारीफ की है. पिछली बार के रैंकिंग में कचड़े के निस्तारण या लैंडफिल एरिया की कमी के कारण रिपोर्ट बेहतर नहीं हो पायी थी, लेकिन इस बार की रिपोर्ट में लैंडफिल एरिया और इसके निस्तारण को दी गयी गति को भी शामिल किया गया है.
स्वच्छता को लेकर की गयी व्यवस्था
ट्वीन डस्टबीन- 3 हजार
बड़ा डस्टबीन- 150 से ज्यादा
सफाई कर्मी- 12 जोन में बांट कर 2 सौ से ज्यादा
जीपीएस से लैस सफाई वाहन- 32
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण- 11,400
सामुदायिक शौचालय- 64 (47 चालू)
सार्वजनिक शौचालय- 78
नुक्कड़ नाटक- 2 सौ से ज्यादा
रात्रिकालीन सफाई की पहल
साफ-सफाई के लिए पर्यवेक्षक के साथ सिटी मैनेजर की तैनाती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें