सिदगोड़ा में मजदूर दिवस पर सभा अौर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
12 मजदूर सम्मानित, 11 घंटे चला कार्यक्रम
सिदगोड़ा में मजदूर दिवस पर सभा अौर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर : सिदगोड़ा अमल संघ मैदान में सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन एवं जिला कांग्रेस कमेटी ने मजदूर दिवस पर दर्जनों मजदूरों को सम्मानित किया. सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार करीब सुबह 5 बजे तक लगातार 11 घंटे चले इस समारोह के दौरान कई […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा अमल संघ मैदान में सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन एवं जिला कांग्रेस कमेटी ने मजदूर दिवस पर दर्जनों मजदूरों को सम्मानित किया. सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार करीब सुबह 5 बजे तक लगातार 11 घंटे चले इस समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा कि विभिन्न कंपनियों में श्रम कानून का उल्लंघन हो रहा है. साथ ही अस्थायी मजदूरों से स्थायी मजदूरों से काम लिया जा रहा है. सम्मान पाने वालों में टाटा मोटर्स की प्रभा मुखी, यूनाइटेड क्लब की दुर्गा थापा, टाटा मोटर्स के सागर बेसरा, लाफार्ज के सुबोध कामत, बारा के बसंत रजक, गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने वाले भुतोसो फिलिपीन (फिलिपींस निवासी), अमित यादव समेत अन्य कंपनियों के मजदूर शामिल हैं.
झाविमो छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल. जनसभा में झाविमो के महामंत्री राजा सिंह, मदन सिंह, लक्की, नरेश सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने सभी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, उषा सिंह, राकेश्वर पांडेय, आर रवि प्रसाद, अरविंद पाण्डेय, नितेश राज, अमलेश रजक आदि उपस्थित थे.
रंगारंग कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्षण
सिदगोड़ा अमल संघ मैदान में हुए एक शाम मजदूर के नाम कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम मुख्य अाकर्षण रहा, इसमें सबसे पहले आदिवासी कलाकारों के द्वारा छउ नृत्य, पंजाबी कलाकारों के द्वारा भांगड़ा, कव्वाली की मनमोहक प्रस्तुति अौर अंत में रातभर दुगोला चैती का आनंद सैकड़ों लोगों ने उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement