जमशेदपुर: ऑल इंडिया इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ( एम्स ) के एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए एक जून को परीक्षा होगी. परीक्षा में देश भर के कुल 1.20 लाख परीक्षार्थी 372 सीटों के लिए संघर्ष करेंगे.
इसमें जमशेदपुर के करीब 1800 परीक्षार्थी किस्मत आजमायेंगे. इसके लिए देश भर में 18 केंद्र बनाये गये हैं. झारखंड में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं है. झारखंड के ज्यादातर विद्यार्थी पटना और कोलकाता में जाकर परीक्षा देंगे. विद्यार्थियों से फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलॉजी के 60-60 सवाल पूछे जायेंगे, जेनरल अवेयरनेस के 20 सवाल रहेंगे.
एक सवाल का गलत जवाब देने पर 1/3 अंक कट जायेंगे. इंट्रेंस एग्जाम में जेनरल अभ्यर्थियों के लिए 50} अंक जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी अंक तय किये गये हैं. हालांकि दिल्ली एम्स में सबसे कम 72 सीटें हैं. इस साल अन्य छह एम्स में 100 सीटों पर छात्रों को दाखिला लिये जाने का प्रस्ताव है.