पिछले मंगलवार से आरंभ इस तीन दिवसीय बैठक का आयोजन साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में किया गया है. इसमें दूसरे दिन भी विभिन्न सत्र हुए. इन सत्रों में शिक्षा समेत अन्य मसलों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए नदी अध्ययन यात्रा, जनजातीय छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास समेत अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
इसके अलावा राज्य के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य को लेकर दो प्रस्ताव भी पारित किये गये. बैठक में परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री केएन रघुनंदन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार, डॉ राजीव कुमार, कुमार सौरभ, अटल पांडेय, रंजीत राय, पंकज कुमार, लिपिका मिश्रा समेत परिषद के अन्य नेता शिरकत कर रहे हैं. बैठक के संचालन व आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु, संजय रुपांशु, अमिताभ सेनापति, सोनू ठाकुर, सतनाम सिंह, सूरज सिंह, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रभूषण, सागर राय, मधु काटिवाल, श्वेता कुमारी, मौसमी जेना, प्रो बीडी सिन्हा, महेश वर्मा, नील कमल, ललित रंजन, अमरजीत कुमार, रणवीर समेत अन्य सराहनीय सहयोग कर रहे हैं.