22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : सेवा निधि राशि वृद्धि पर यूनियन राजी

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता सेवा निधि की राशि बढ़ाने को लेकर आगामी ग्रेड रिवीजन समझौते में सहमति बनाने का प्रयास करेगी और इस मुद्दे पर प्रबंधन से बात करेगी. यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने आगामी ग्रेड रिवीजन समझौता के दौरान सेवा निधि की राशि […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता सेवा निधि की राशि बढ़ाने को लेकर आगामी ग्रेड रिवीजन समझौते में सहमति बनाने का प्रयास करेगी और इस मुद्दे पर प्रबंधन से बात करेगी. यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने आगामी ग्रेड रिवीजन समझौता के दौरान सेवा निधि की राशि बढ़ाने पर सहमति जतायी है.

प्रभात खबर की ओर से टाटा मोटर्स कर्मचारियों की सेवा निधि की कम राशि संबंधी समाचार प्रकाशित होने के बाद यूनियन ने इस दिशा में पहल करने की बात कही है. वर्तमान में टाटा मोटर्स में सेवा निधि की राशि मात्र प्रति कर्मचारी 5 रुपये है. जबकि शहर की अन्य कंपनियों में अलग-अलग नाम से योजना चल रही है और शुल्क राशि भी ज्यादा है. सेवा निधि की राशि कम होने से मृतक कर्मियों को ज्यादा फायदा नहीं होता है.

1978 से चल रहा टाटा मोटर्स में सेवा निधि
टाटा मोटर्स में 1 अप्रैल 1978 को सेवा निधि योजना शुरू की गयी. पहली बार सेवा निधि योजना लागू होने के बाद प्रबंधन और यूनियन की सहमति से राशि मात्र 1 रुपये तय की गयी. 14 साल के बाद प्रबंधन और यूनियन ने पुन: समीक्षा कर दूसरी बार 1 अप्रैल 92 को सेवा निधि की राशि 1 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये करने का निर्णय लिया. उस दौरान कर्मचारियों की संख्या 25 हजार से ज्यादा थी. वर्तमान में टाटा मोटर्स में लगभग 4 हजार स्थायी कर्मचारियों है.
क्या है मामला
टाटा मोटर्स में सेवा निधि योजना लागू है. किसी कर्मचारी के मौत होने पर सेवा निधि योजना के तहत कर्मचारियों के वेतन से 5 रुपये कटता है. इस राशि को पीड़ित परिवार को दिया जाता है. इसमें वृद्धि का प्रस्ताव है.
प्रभात खबर ने उठाया था मामला
कर्मचारियों के हित में सेवा निधि की राशि का शुल्क बढ़ाया जायेगा. आगामी ग्रेड रिवीजन समझौता में इस पर प्रबंधन-यूनियन निर्णय लेगी.
– अमलेश कुमार, अध्यक्ष, टेल्को वर्कर्स यूनियन
ग्रेड रिवीजन में सेवा निधि की राशि बढ़ाने पर सहमति बनायी जायेगी. ताकि पीड़ित परिवार को इसका लाभ मिल सके.
गुरमीत सिंह तोते, कार्यकारी अध्यक्ष, टेल्को वर्कर्स यूनियन
प्रबंधन के साथ मिलकर सेवा निधि की राशि बढ़ाने पर यूनियन प्रयास करेगी. कर्मचारियों के हित में जो भी बेहतर होगा वह किया जायेगा.
प्रकाश कुमार, महामंत्री, टेल्को वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें