जमशेदपुर: टाटा स्टील के ओड़िशा प्रोजेक्ट के लिए तकनीकी रूप से दक्ष लोगों के लिए बहाली निकाली गयी है. चूंकि, कंपनी को वहां पहले तीन मिलियन टन का प्रोडक्शन होना है, वहीं, इसका प्रस्ताव छह मिलियन टन का है, लिहाजा, इसको लेकर नयी बहाली निकाली गयी है. इस बहाली में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता तो दी जायेगी, लेकिन देश भर के अलावा जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारी पुत्रों को भी बहाल किया जायेगा.
इस बहाली को लेकर आवेदन आमंत्रित किये गये है. मैकेनिकल, मेटलर्जी, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल के सेक्टर में बहाली होगी. पांच साल तक के लिए काम करने का एक्सपीरियेंस वाले व्यक्ति को ही बहाल किया जायेगा. सालाना 3.4 लाख रुपये का कॉस्ट टू कंपनी (सीटीसी) दिया जायेगा. शुरुआत में बहाली 9000 रुपये होगा जिसका सालाना इंक्रीमेंट 400 रुपये होगा जबकि अधिकतम वेतनमान 16240 रुपये तक होगा. 22 मार्च तक आवेदक अपना आवेदन जमा कर सकते है.
मेंटनेंस इनचार्ज और ऑपरेशन इंचार्ज के पदों के लिए यह बहाली निकाली गयी है. इस बहाली के आवेदन टाटा स्टील जमशेदपुर या टाटा ग्रुप के कर्मचारी भी कर सकते है, लेकिन बशर्ते, उनको अपने कंपनी से इसके लिए एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लाना होगा.