इस बीच ब्यूटी ने पति सुशील के घर में जन्मे दो वर्ष के बेटा अरनब सिंह को तीन लाख रुपये में बेच दिया. सुशील सिंह न्याय की मांग पर शहर पहुंचे और घटना की जानकारी सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी को लिखित रूप में दी. डीएसपी ने सुशील को पटना थाना में पत्नी के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामले के दस्तावेज मांगे हैं. मानगो में रहने के दौरान ब्यूटी बच्चे को लेकर चली गयी थी.
सुशील ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2014 को जहानाबाद के नीर गांव की ब्यूटी कुमारी से हुई थी. 12 जनवरी 2015 को उसे बेटा पैदा हुआ. इस दौरान पत्नी की कुछ युवकों से दोस्ती हो गयी. इसका जब उसने विरोध किया तो पत्नी (ब्यूटी) बेटे अरनब को लेकर 18 अक्तूबर 2015 को वह घर से गायब हो गयी. काफी तलाश के बाद भी पत्नी व बच्चे का पता नहीं चला. अंतत: घर खाली कर वह (सुशील) पटना चला गया और राजीवनगर थाना अंतर्गत एसएस एकजोटिका होटल में काम करने लगा.