28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल यूनियन ऑफ पोस्टल इम्प्लाइज यूनियन का अधिवेशन संपन्न, अशोक कुमार सिंह बने अध्यक्ष

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में नेशनल यूनियन ऑफ पोस्टल इम्प्लाइज यूनियन, पोस्टमैन एवं ग्रुप डी एमटीएस के द्विवार्षिक अधिवेशन का रविवार को आयोजन किया गया. इस दौरान डाक कर्मियों ने सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण का विरोध किया. मौके पर सभी ने डाक कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी के साथ ही उन्हें मिलने […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में नेशनल यूनियन ऑफ पोस्टल इम्प्लाइज यूनियन, पोस्टमैन एवं ग्रुप डी एमटीएस के द्विवार्षिक अधिवेशन का रविवार को आयोजन किया गया. इस दौरान डाक कर्मियों ने सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण का विरोध किया. मौके पर सभी ने डाक कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी के साथ ही उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाअों में बढ़ोतरी पर चर्चा की.

कार्यक्रम के दौरान सर्किल सचिव नवल किशोर मंडल (डोरंडा प्रधान डाकघर) की उपस्थिति में आगामी सत्र के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में अशोक कुमार सिंह को अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद बिहारी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाकपाल आरएल सिन्हा, पोस्टमास्टर राजीव रंजन सिन्हा उपस्थित थे.

अधिवेशन के दौरान डाक कर्मचारियों ने आनंद बिहारी दुबे को अपनी समस्याअों से अवगत कराया. सभी ने कहा कि उनका पिछले कई महीनों से भत्ता बकाया है. साथ ही स्थानीय स्तर पर भी कई समस्याएं हैं, जिस पर आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि वे डाक कर्मचारियों की मांगों को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखेंगे अौर उनके हितों को पूरा करने की मांग करेंगे.
डाक कर्मियों की सुविधायें बहाल करना प्राथमिकता : अशोक
अध्यक्ष बनने के बाद अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डाक कर्मियों के बकाये भत्ते व अन्य सुविधाअों को बहाल कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
नयी कमटी एक नजर में
अध्यक्ष – अशोक कुमार सिंह (चाईबासा)
उपाध्यक्ष-जोगेंद्र नाथ महतो (जमशेदपुर मुख्यालय), कट्टि भूषण शर्मा (गम्हरिया), निरंजन रजक (कदमा)
प्रमंडलीय सचिव – फणी भूषण महतो (एग्रिको)
उपमंडलीय सचिव – प्रदीप कुमार महतो (जमशेदपुर मुख्यालय)
सहायक सचिव – प्रशांत पांडा (जुगसलाई), योगेंद्र लामाई (बारीडीह), गुरुपद सिंह सरदार (गोलमुरी)
कोषाध्यक्ष – सुकुमार बेटा (एग्रिको)
सहायक कोषाध्यक्ष – दिनेश महतो (जमशेदपुर मुख्यालय)
संगठन सचिव – त्रिलीरथ पात्र (सोनारी), बुहान लाल महतो (कदमा), सुकुमार भगत (टाटानगर), अनिल पिंगुवा (बर्मामाइंस)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें