घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में गुरुवार को इंटर कॉमर्स के छात्र गोपालपुर निवासी अनुज सिंह ने मनोहर कॉलोनी की दो छात्राओं को थप्पड़ मार दिया. इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी अभिभावक को दी. छात्राओं के अभिभावक कॉलेज पहुंचे, तो अनुज सिंह अपनी स्कूटी कॉलेज […]
घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में गुरुवार को इंटर कॉमर्स के छात्र गोपालपुर निवासी अनुज सिंह ने मनोहर कॉलोनी की दो छात्राओं को थप्पड़ मार दिया. इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी अभिभावक को दी. छात्राओं के अभिभावक कॉलेज पहुंचे, तो अनुज सिंह अपनी स्कूटी कॉलेज में छोड़ कर भाग गया. सूचना पाकर आरोपी छात्र के नाना राम सिंहासन पहुंचे. उन्होंने कहा कि अनुज ने उनकी भी पिटाई कर की.
छात्र के कॉलेज में नहीं मिलने पर छात्र नेता और कॉलेज के छात्र पीड़िता एक छात्रा को लेकर घाटशिला थाना पहुंचे. थाना में छात्रा ने अनुज सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की. पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी. थाने पहुंची एक छात्रा, लिखित शिकायत की.
थाना पहुंची छात्रा ने बताया कि गुरुवार को कॉलेज में इंटर कॉमर्स (द्वितीय वर्ष) की प्रायोगिक परीक्षा थी. दोनों छात्राएं परीक्षा देकर कॉलेज में बैठी थीं. इसी बीच अनुज आया और जाति सूचक गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर उसे और उसकी सहेली को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उसने माता-पिता और समाज को गाली देते हुए मुझे देख लेने की बात कही. छात्रा ने बताया कि उसकी सहेली को परिजन घर लेकर चले गये. छात्रा ने कहा कि थाना में लिखित शिकायत करने का मकसद ऐसी घटना दोबारा न हो.
गुरुवार को कॉमर्स के विभागाध्यक्ष प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह ने प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की थी. प्रो सिंह करीब 150 छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेकर कॉलेज के दोनों गेट में ताला मार निकले हैं. परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राओं को घर चला जाना चाहिए था. मारपीट से कॉलेज की बदनामी हो रही है. डॉ विनोद कुमार, प्राचार्य, घाटशिला कॉलेज