कारण है कि जिले के कई शिक्षकों के ग्रेड में बढ़ोतरी की गयी है. प्रखंड से भेजे जाने के बाद उसे कोषागार में भेज दिया जायेगा. कोषागार में बढ़े ग्रेड के अनुसार उन्हें वेतनमान दिया जायेगा. बढ़े ग्रेड का उल्लेख शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में होने के बाद उसे फिर जिला शिक्षा विभाग में वापस भेज दिया जायेगा. 15 दिनों में सारी प्रक्रिया को पूरी कर ली जायेगी.
Advertisement
शिक्षकों की सेवा पुस्तिका की जांच
जमशेदपुर. जिला शिक्षा विभाग की अोर से जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों के सेवा पुस्तिका की जांच की जा रही है. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की अोर से एक टीम का गठन किया गया है. इस टीम द्वारा जिले के एक-एक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका की जांच कर उसे […]
जमशेदपुर. जिला शिक्षा विभाग की अोर से जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों के सेवा पुस्तिका की जांच की जा रही है. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की अोर से एक टीम का गठन किया गया है. इस टीम द्वारा जिले के एक-एक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका की जांच कर उसे सभी प्रखंड में भेजा जायेगा.
डिजिटल लॉकर तैयार होने में लगेगा छह महीना. सरकार की अोर से आदेश दिया गया है कि शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को डिजिटल लॉकर में जिला शिक्षा विभाग में ही रखा जाये. इसके लिए विभाग की अोर से व तकनीकी सेल की अोर से डिजिटल लॉकर तैयार करने का काम किया जा रहा है, लेकिन शिक्षकों की संख्या ज्यादा होने के साथ-साथ तकनीकी रूप से विभाग के अपग्रेड नहीं रहने की वजह से फिलहाल इस काम में करीब छह महीने का समय अौर लगेगा.
शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में मिले प्रोमोशन को अंकित नहीं किया गया है. इस दिशा में काम शुरू किया गया है. जल्द ही उसे डिजिटल लॉकर में रखा जायेगा.
बांके बिहारी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement