प्रभात खबर टोली
Advertisement
नेतरहाट प्रवेश परीक्षा: एडमिट कार्ड होने के बावजूद केंद्र से लौटाये गये 88 छात्र
प्रभात खबर टोली चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान के तीनों जिलों में रविवार को हुई नेतरहाट की प्रवेश परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. तय उम्र सीमा का अनुपालन न करते हुए जहां छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया, वहीं शिक्षा विभाग द्वारा बिना जांच-पड़ताल के इसे अग्रसारित कर दिया गया. नतीजतन, उम्र सीमा का […]
चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान के तीनों जिलों में रविवार को हुई नेतरहाट की प्रवेश परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. तय उम्र सीमा का अनुपालन न करते हुए जहां छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया, वहीं शिक्षा विभाग द्वारा बिना जांच-पड़ताल के इसे अग्रसारित कर दिया गया. नतीजतन, उम्र सीमा का अनुपालन न होने के बावजूद ऐसे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड
नेतरहाट प्रवेश परीक्षा: एडमिट कार्ड…
जारी हो गये. इस बात का पता तब चला जब, वे परीक्षा केंद्र पहुंचे. वहां तैनात पर्यवेक्षकों ने पश्चिमी सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम जिले के 88 छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया. इनमें 80 पश्चिमी सिंहभूम के और आठ पूर्वी सिंहभूम के हैं. बताया गया कि इन छात्रों में से कुछ की उम्र 10 साल से कम और कुछ की 12 साल से ज्यादा थी.
रविवार को चाईबासा स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर नेतरहाट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई. कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के 1413 में से 961 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 452 अनुपस्थित रहे. परीक्षा दो पाली में हुई. यहां मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में पश्चिमी सिंहभूम, एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय में पूर्वी सिंहभूम व स्कॉट स्कूल में सरायकेला-खरसावां के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में 546 में से 376, एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय में 644 में से 409 व स्कॉट हिंदी बालिका उच्च विद्यालय में 223 में से 176 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. नेतरहाट विद्यालय से आये तीन पर्यवेक्षकों की देखरेख में तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई. पश्चिमी सिंहभूम के केंद्र पर एडमिट कार्ड पर अंकित जन्मतिथि में गड़बड़ी के कारण 80 छात्र परीक्षा से वंचित रह गये. पूर्वी सिंहभूम के आठ छात्रों को इसी कारण से लौटा दिया गया. इनमें एक परीक्षार्थी की जहां उम्र कम बतायी गयी, वहीं 7 परीक्षार्थियों की उम्र अधिक थी.
व्यवस्था में चूक, तीन स्तर पर गड़बड़ी की आशंका : एडमिट कार्ड वितरण में तीन स्तर पर गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि पहले स्तर पर अभिभावकों की ओर से गड़बड़ी हुई. उन्होंने आवेदन प्रपत्र में अंकित उम्र सीमा का ध्यान नहीं रखा. इसके बाद अभिभावकों द्वारा जमा किये जा रहे फाॅर्म को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीइइओ) के स्तर पर अनदेखी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा कर दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में भी इस पर ध्यान न देते हुए फाॅर्म को अग्रसारित कर दिया गया. हालांकि, पूर्वी सिंहभूम में पहले ही ऐसी तीन छात्राओं का एडमिट कार्ड रोक कर वापस कर दिया गया था.
जन्मतिथि में गड़बड़ी के कारण पश्चिम सिंहभूम के 80 व पूर्वी सिंहभूम के आठ छात्र परीक्षा से वंचित रह गये. 10-12 वर्ष तक के बच्चों को ही परीक्षा के लिए आवेदन करना था. सभी फॉर्म तीनों जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से वितरण व जमा लिये गये थे.
शिशिर सौरभ, पर्यवेक्षक, मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय
उम्र कम या ज्यादा होने का दिया गया हवाला
चाईबासा में तीनों जिलों के लिए बना था परीक्षा केंद्र
80 पश्चिमी व आठ पूर्वी सिंहभूम के छात्र लौटाये
निर्देश के बावजूद स्क्रूटनी में हुई है चूक
नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आवेदन जमा किये जाने के बाद ही निर्देश प्राप्त हुआ था कि फाॅर्म की ठीक से जांच की जाये. कई फाॅर्म ऐसे हैं, जिन्हें भरने के क्रम में उम्र सीमा पर ध्यान नहीं दिया गया है. तीन छात्राओं का एडमिट कार्ड पहले ही रोक दिया गया था. बावजूद कुछ ऐसे परीक्षार्थियों को एडमिट निर्गत हो गया. यह चूक है. आरकेपी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
नहीं हुई सही से स्क्रूटनी
बीइइओ के यहां आवेदन प्राप्त कर स्क्रूटनी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भेजा जाता है. ऐसा प्रतीत होता है कि आवेदनों की स्क्रूटनी सही से नहीं की गयी. इसके कारण निर्धारित उम्र से कम या अधिक के बच्चों का प्रवेश पत्र जारी हो गया. हालांकि, मौके पर जांच कर अंडर एज व ओवरएज बच्चों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया.
बी चटर्जी, परीक्षा इंचार्ज (नेतरहाट)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement