बुधवार को पुलिस की एक टीम दोबारा जेल में गयी और दो अन्य टीमों ने घटना स्थल पर जाकर घटना के समय की वस्तुस्थिति और सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला. देर रात तक पुलिस टीम घटना स्थल पर जुटी हुई थी. पुलिस टीम ने परिवार के सदस्यों से भी छानबीन की. पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा समेत कई थाना प्रभारी मामले की जांच में जुटे हैं, लेकिन फायरिंग का कारण पुलिस को पता नहीं चल पाया है.
Advertisement
जेल में बंद अपराधियों ने भी हमलावरों को नहीं पहचाना
जमशेदपुर. डिमना रोड में कैलाश चंद्र अग्रवाल को गोली मारने की घटना के तीसरे दिन भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. घाघीडीह जेल में बंद सैंकी यादव और अमरनाथ सिंह को भी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज दिखाया, लेकिन किसी ने हमलावर को नहीं पहचाना. सीसीटीवी फुटेज धुंधला होने की वजह से […]
जमशेदपुर. डिमना रोड में कैलाश चंद्र अग्रवाल को गोली मारने की घटना के तीसरे दिन भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. घाघीडीह जेल में बंद सैंकी यादव और अमरनाथ सिंह को भी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज दिखाया, लेकिन किसी ने हमलावर को नहीं पहचाना. सीसीटीवी फुटेज धुंधला होने की वजह से पुलिस एक चेहरे को कइयों से मिलानकर कुछ संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है.
हाल में छुटे अपराधियों की तलाश. मानगो और उलीडीह क्षेत्र में हाल में छुटे अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने कुछ अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. पुलिस जब उनकी तलाश में जुटी, तो पता चला कि सभी ने शहर छोड़ दिया है.
एक वृद्ध महिला ने देखा था तीनों युवकों को
बुधवार को पुलिस की जांच में एक नयी कड़ी जुड़ी है. पुलिस को घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक वृद्ध महिला के बारे में पता चला है, जो फायरिंग के समय घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. महिला ने तीनों युवकों को पैदल आते और घटना को अंजाम देकर जाते हुए देखा. पुलिस टीम ने महिला से भी हमलावरों के हुलिये के बारे में जानकारी ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement