17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर आठ लाख की ठगी

जमशेदपुर: कोलकाता की नेशनल हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा मेडिकल सेक्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी की है. ठगी में शहर के अलावा रांची, हजारीबाग, बोकारो समेत कई अन्य जिला के लगभग दौ सौ से अधिक युवक शामिल है. ठगी का शिकार युवकों ने एसएसपी रिचर्ड लकड़ा से मिलकर इसकी जानकारी […]

जमशेदपुर: कोलकाता की नेशनल हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा मेडिकल सेक्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी की है. ठगी में शहर के अलावा रांची, हजारीबाग, बोकारो समेत कई अन्य जिला के लगभग दौ सौ से अधिक युवक शामिल है. ठगी का शिकार युवकों ने एसएसपी रिचर्ड लकड़ा से मिलकर इसकी जानकारी दी.

इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में युवकों के बयान पर नेशनल हेल्थ आर्गेनाइजेशन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कंपनी ने सभी युवकों को शुक्रवार को बिष्टुपुर होटल सिद्धार्थ में ट्रेनिंग के लिए बुलाया था.कंपनी का कोई भी अधिकारी ट्रेनिंग के लिए नहीं पहुंचा. युवकों ने कंपनी के अधिकारियों से संपंर्क करने का प्रयास किया, लेकिन परिणाम शून्य रहा. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.

क्या है मामलात्नठगी का शिकार हुए सम्स तबरेज तथा धनश्याम प्रसाद ने बताया कि तीन जनवरी को अखबार में नेशनल हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर, स्टेट प्रोग्रामर, हेल्थ को-ऑडिनेटर पद के लिए विज्ञापन जारी किया था. इच्छुक युवकों ने आवेदन फॉर्म के साथ 360 रुपये का ड्राफ्ट भेजा. इसके बाद कंपनी ने एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर पर नियुक्त करने वाले युवकों से 3450 रुपये तथा स्टेट प्रोग्रामर के पद पर नियुक्त होने वालों से 3250 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट मंगवाया.

कंपनी ने नियुक्ति पत्र में डिमांड ड्राफ्ट का उल्लेख किया है. कंपनी ने दोनों पदों पर नियुक्त होने वालों को बिष्टुपुर होटल सिद्धार्थ में प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को बुलाया था, लेकिन कंपनी का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. युवकों ने छानबीन में पाया कि कंपनी ने होटल सिद्धार्थ को टेलीफोन के माध्यम से बुक कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें