23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 25 हजार बूथों तक पहुंचने का संकल्प

जमशेदपुर : प्रदेश भाजपा वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा और इसके बाद विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पार्टी ने इसके लिए राज्य के सभी 25 हजार बूथों तक संगठन की पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ कई अन्य बिंदुओं पर काम करने […]

जमशेदपुर : प्रदेश भाजपा वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा और इसके बाद विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पार्टी ने इसके लिए राज्य के सभी 25 हजार बूथों तक संगठन की पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ कई अन्य बिंदुओं पर काम करने का संकल्प लिया है.
मंगलवार को आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन परिसर में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई, जिसमें संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया और कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में हर बूथ तक संगठन की मजबूत पकड़ बनाये रखने के साथ-साथ जनता के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को पहुंचाने के तरीकों पर चर्चा हुई. इसके अलावा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद आतंकवाद, उग्रवाद व काला धन पर किये गये प्रहार से जनता को अवगत कराने की रणनीति बनी. इससे पहले कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से की गयी. सुबह के सत्र में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई.
झारखंड को लेस कैश की ओर ले जाने व आदिवासी-मूलवासी के लिए काम करने का संकल्प : बैठक के पहले सत्र में लिये गये फैसलों और प्रस्तावों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. यह तय किया गया कि झारखंड को लेस कैश की ओर ले जाना है. इसके लिए हर गांव और मोहल्ले तक लोगों को कैशलेस पेमेंट के लिए प्रोत्साहित करना होगा. इसके अलावा आदिवासी मूलवासी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा खड़ा किये जा रहे मुद्दे के विरुद्ध जनता के बीच जाने की रणनीति तैयार की गयी. आदिवासी-मूलवासी के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने पर चर्चा हुई.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर पार्टी सरकार के साथ : इधर संवाददाता सम्मेलन में महामंत्री सुनील सिंह और प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर पार्टी सरकार के साथ खड़ी है. इस पर विपक्षी दल द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. इसे लेकर पार्टी जनता को सच्चाई से अवगत करायेगी और संशोधन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देगी. 15 साल बाद स्थानीय नीति बनाने और सीएनटी व एसपीटी एक्ट को और मजबूत बनाने के लिए पार्टी रघुवर सरकार की सराहना करती है. स्थानीय नीति लागू होने से अब झारखंड के युवाओं को नियोजन के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. राज्य के विकास में झारखंड के निवासियों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होगी.
दो साल में डेढ़ लाख नियुक्तियों की संभावना बनी : उन्होंने कहा कि दो साल में लगभग डेढ़ लाख नियुक्तियों की संभावना बनी है. सुनील सिंह ने कहा कि वंचित लोगों तक विकास की किरणें पहुंचाने के लिए भाजपा संगठन सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है. यह हमारे लिए चुनौती और अवसर दोनों है. राज्य सरकार बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और विधि व्यवस्था के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है.
बैठक में राष्ट्रीय संयुक्त संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, गणेश मिश्र, दीपक प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, जेबी तुबिद आदि मौजूद रहे.
‘विकास का अभियान-जन अभियान’ के साथ जनता के बीच जायेगी भाजपा: रघुवर सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम ‘विकास का अभियान-जन अभियान’ नारे के साथ जनता के बीच जायेंगे.
जिला के पदाधिकारियों को निर्देश, गुटबाजी करने वालों को पार्टी में जगह नहीं : दूसरे सत्र में झारखंड के सभी जिलों के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी. इसमें कोल्हान के भी तीनों जिलाध्यक्ष शामिल थे. इस दौरान प्रदेशध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि गुटबाजी करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने और योजनाओं की जानकारी के लिए जिला के अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें