अशोक सिंह राघव पर कई आपराधिक गिरोह के काले धन का निवेश ड्रीम हाउसिंग प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में करने का आरोपी बनाया जा चुका है. इस मामले में राजनेताओं के काले धन लगाये जाने की बातें भी सामने आयी है. इधर रोजवैली चिटफंड का जमशेदपुर में भी कार्यालय रहा है. यहां सोनारी से ही कारोबार चल रहा था.
Advertisement
रोज वैली चिटफंड घोटाला : कोलकाता में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा, सोनारी के राघव से सीबीआइ करेगी पूछताछ
जमशेदपुर. रोजवैली चिटफंड घोटाले में सोनारी निवासी अशोक सिंह राघव को सीबीअाइ ने नोटिस देकर कोलकाता में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को भी गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में काले धन और अपराधियों के पैसे को ठिकाने लगाने के मामले में इडी राघव से पूछताछ […]
जमशेदपुर. रोजवैली चिटफंड घोटाले में सोनारी निवासी अशोक सिंह राघव को सीबीअाइ ने नोटिस देकर कोलकाता में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को भी गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में काले धन और अपराधियों के पैसे को ठिकाने लगाने के मामले में इडी राघव से पूछताछ कर चुकी है. पिछले दो साल से अशोक पर शिकंजा कसा गया था. बाद में आयकर विभाग और इडी की कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट ने राघव को राहत दी थी.
सीबीआइ को नोटिस का जवाब देंगे : सीबीअाइ का नोटिस आया है. पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मुझ पर कोई आराेप नहीं लगाया गया है. अगर कोई राजनेता या निवेशक मेरे प्रोजेक्ट पर पैसा लगाता है, तो मुझे पता नहीं होता कि वह धन घोटाला का है या उसकी कमाई का. मेरे पास जो भी निवेश है, उसका हिसाब है और जरूरत के मुताबिक दस्तावेज सीबीअाइ को दे दूंगा. – राघव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement