जमशेदपुर: प्रथम महिला एवरेस्ट पर्वतारोही बचेंद्री पाल, क्रिकेटर सौरभ तिवारी, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा समेत छह लोगों को निर्वाचन आयोग का स्टेट आइकॉन बनाया गया है.
बचेंद्री पाल, सौरभ तिवारी, अरुणा मिश्रा, रंगमंच निदेशक अजय मलकानी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सिलवानुस डुंगडुंग, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अंशुता लकड़ा को निर्वाचन आयोग का स्टेट आइकॉन बनाने का प्रस्ताव राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर सभी छह लोगों को स्टेट आइकॉन नियुक्त करने की जानकारी दी है. सभी छह स्टेट आइकॉन द्वारा वोटरों को वोट देने के प्रति जागरूक किया जायेगा.
बचेंद्री पाल, सौरभ तिवारी अौर अरुणा मिश्रा को स्टेट आइकॉन बनाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा तीनों को पत्र लिख कर सहमति मांगी गयी थी. तीनों द्वारा सहमति प्रदान करने के बाद प्रस्ताव राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय भेजा गया था. जहां से छह लोगों का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था.
25 को बूथों पर मतदाता दिवस
25 जनवरी को जिले के सभी 1888 मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. साथ ही बूथों पर वोट देने के शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे तथा नये वोटरों को वोटर कार्ड प्रदान किया जायेगा.