इसके अलावा कई पार्कों व शेल्टर फॉर अर्बन होमलेस का निर्माण कराया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि कोई झोपड़ी में नहीं रहे, इसके लिए आवास योजना में यहां 856 लाभुकों में से 374 को दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है. व्यक्तिगत शौचालय के लिए 6872 लाभुकों का चयन किया गया है. इनमें 2400 शौचालय बनाये गये. आदित्यपुर नगर निगम लक्ष्य प्राप्ति में सफलता प्राप्त कर रहा है. इसके लिये यह बधाई का पात्र हैं.
Advertisement
आदित्यपुर बनेगा स्मार्ट शहर
आदित्यपुर: सरकार के कई काम धरातल पर दिख रहे हैं. कुछ काम में समय लगेगा, क्योंकि कई योजनाएं पाइप लाइन में है. सरकार की इच्छा है कि आदित्यपुर ऐसा शहर बने, जो पूरे देश में सबसे स्मार्ट शहर के रूप में स्थापित हो. उक्त बातें झारखंड की रघुवर सरकार के दो साल पूरे होने के […]
आदित्यपुर: सरकार के कई काम धरातल पर दिख रहे हैं. कुछ काम में समय लगेगा, क्योंकि कई योजनाएं पाइप लाइन में है. सरकार की इच्छा है कि आदित्यपुर ऐसा शहर बने, जो पूरे देश में सबसे स्मार्ट शहर के रूप में स्थापित हो. उक्त बातें झारखंड की रघुवर सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से एस टाइप दुर्गापूजा मैदान में सोमवार को आयोजित विकास पर्व सह कार्यकर्ता सम्मेलन में नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी सीपी सिंह ने कही. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि शहर में बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिए मास्टर प्लान बन रहा है. आदित्यपुर के वार्ड 25 में परमानेंट फ्लड प्रोटेक्शन वाल के निर्माण के लिए 14वें वित्त आयोग के माध्यम से 2 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. इनमें से 63,28000 रुपये आवंटित भी कर दिये गये हैं, ताकि काम शुरू हो सके. उक्त मद में तीन बड़ी सड़कों व सापड़ा में छठ घाट तथा कई सामुदायिक शौचालयों की भी स्वीकृति मिली है.
विकास के लिए सहयोग की अपील
श्री सिंह ने आम जनता से विकास के लिए सहयोग के साथ योजनाओं की निगरानी करने व सुझाव देने की अपील की. लोग कहीं भी हेराफेरी या गुणवत्ता का अभाव देंखें, तो उनके टेलीफोन नंबर पर या ई-मेल पर सूचित कर सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों ही नहीं, मंत्रियों की गड़बड़ी की भी शिकायत करने के लिए कहा.
सिपाही बहाली में महिला आरक्षण
जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि सिपाही बहाली में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, इसलिए उन्होंने युवतियों से दौड़ने-कूदने जैसा मेहनत करना शुरू कर देने कि लिए कहा.
आवास विभाग में हो रहा सुधार : मंत्री
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आवास विभाग सिर्फ लाभांश गिन रहा था. आदित्यपुर में सौ एकड़ व रांची में आवास बोर्ड के 23 एकड़ जमीन पर कब्जा हो गया. इस पर दो से तीन तल्ले मकान बनाये गये. यह अधिकारियों की मिलीभगत से संभव हुआ. सभी को आवास देने के लिए एक काम में सफलता मिली है. जो 10 से अधिक सालों से आवास बोर्ड के मकान में रहने का प्रमाण देंगे, आवास का मूल्य लेकर उसे आवंटन दिया जायेगा. इसी प्रकार जमीन के लिए भी नीति बनेगी.
कार्यक्रम में शामिल नेता
भाजपा के विकास पर्व सह कार्यकर्ता सम्मेलन में ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो, पूर्व विधायक अनंतराम टुडू, नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, राजेश कुमार शुक्ल, जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंहदेव, पूर्व जिलाध्याक्ष रामनाथ महतो, शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली, गंगा शर्मा, ललन तिवारी समेत कई नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन हरेकृष्णा प्रधान ने व धन्यवाद ज्ञापन हरिनंदन पांडेय ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement