जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र की रिपीट कॉलोनी स्थित उत्तम गोराई के घर में डकैती की नीयत से घुसे दीपू की घरवालों ने पिटाई की. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. स्थिति प्रतिकूल देख दीपू के तीन साथी छत से कूद कर फरार हो गये. देर शाम पुलिस ने दीपू के साथियों को भी पकड़ लिया है. दीपू के पास से पुलिस ने एक पिस्टल तथा दो गोली बरामद की है. उत्तम ने बारीडीह निवासी दीपू समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दीपू साथियों संग उत्तम के घर की छत पर कैसे पहुंचा. पुलिस इसका पता लगा रही है.
क्या है मामला : पुलिस के मुताबिक बीती रात छत पर दौड़ने की आवाज सुनायी दी. आवाज सुनकर उत्तम छत पर गया. वहां चार युवकों को खड़ा देखा. शोर मचाने पर युवकों ने पिस्तौल चमकायी और हाथापायी करने लगे. इस बीच उत्तम का भाई मृत्युंजय भी पहुंच गया. भाई को देख तीन युवक छत से कूद कर फरार हो गये, जबकि दीपू दोनों भाई के हत्थे चढ़ गया. कुछ लोग भी जमा हो गये. छानबीन में दीपू के पास पिस्टल व गोलियां बरामद हुई.
मारपीट का मामला : इधर दीपू ने पुलिस को बताया कि डिमना लेक में बुधवार को उसकी रिपीट कॉलोनी के कुछ युवकों से मारपीट हुई थी. वह साथियों की मदद से रिपीट कॉलोनी में मारपीट करने वाले युवक को खोज रहा था. इसी दौरान मार पीट हुई. युवक को देख उसके साथियों ने खदेड़ा.