बैठक में पोटका विधायक मेनका सरदार व भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार शामिल हुए. मेनका सरदार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बातों को दुहराते हुए आश्वस्त किया कि किसी के बसाये घर को उजड़ने नहीं दिया जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जलापूर्ति के लिए आशियां उजाड़ देना उचित नहीं है. रेलवे इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करे.
पार्टी स्तर पर रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता कर उचित रास्ता निकाला जाएगा. भाजपा का प्रयास होगा की सांसद एवं विधायक के सहयोग से जलमीनार का निर्माण स्थल किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो. बैठक को संजीव सिंह, संजय सिंह, धनंजय उपाध्याय, किशोर यादव ने भी संबोधित किया. शनिवार को उपायुक्त से मुलाकात कर भाजपा ने वैकल्पिक व्यवस्था कराने कि मांग रखी. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शाखा मैदान पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जायेगा. इस दौरान धनंजय उपाध्याय, गणेश विश्वकर्मा, अखिलेश गिरी, रजनी मिश्रा आदि मौजूद थे.