जमशेदपुर : डीएवी बिष्टुपुर स्कूल गेट के बाहर रविवार की सुबह भारी हंगामा हुआ. हंगामा करने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सी टेट) की परीक्षा के परीक्षार्थी थे. 22 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. कारण था कि स्कूल प्रबंधन ने स्कूल गेट बंद करा दिया था.
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि गेट 9.25 बजे ही बंद कर दिया गया था. परीक्षार्थियों स्कूल गेट के बाहर धरना पर बैठ गये थे. उन्होंने नारेबाजी भी की. परीक्षार्थियों ने स्कूल की प्राचार्य के खिलाफ सीबीएसई से लिखित शिकायत की है. अब परीक्षार्थी अगली बार शामिल हो सकेंगे.
परीक्षार्थी की बात नहीं सुनी प्रिंसिपल ने
कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि वे 9. 35 बजे केंद्र पर पहुंचेथे. लेकिन अंदर नहीं जाने दिया गया. वहीं कुछ का आरोप था कि वे 9.25 बजे ही गेट पर अ़ा गये थे. मगर गेट बंद कर दिया गया था. सबों ने प्रिंसिपल से मिलने की बात कही. प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह पहुंची भी, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी.
परीक्षार्थियों का कहना था कि नेट, जेपीएससी व सी टेट के परीक्षा केंद्र पर थोड़ी विलंब से पहुंचने पर उन्हें शामिल होने दिया गया. मगर डीएवी बिष्टुपुर स्कूल की प्रिंसिपल ने उनके आग्रह को नहीं माना.