सम्मेलन में बताया गया कि घाटशिला प्रखंड के 22 पंचायतों को एलडीएम से समन्वय बना कर बैंकों द्वारा गोद लिया जायेगा. सम्मेलन में अग्रणी बैंक प्रबंधक फाल्गुनी राय की अोर से पावर प्रजेटेंशन के माध्यम से कैश लेन की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि बैंकों द्वारा पीअोएस मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. केनरा बैंक, बैंक अॉफ इंडिया, बैंक अॉफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने बैंको द्वारा कैश लेस ट्रांजक्शन तकनीक की विस्तार से जानकारी दी.
Advertisement
घाटशिला बनेगा जिले का पहला कैशलेस प्रखंड
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला प्रखंड पहला कैश लेस प्रखंड बनेगा. यह निर्णय जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, प्रबुद्धजनों, शिक्षकों, छात्र-छात्राअों एवं बैंकों की वीमेंस कॉलेज शिक्षा संकाय के मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित सम्मेलन में लिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा कैश लेस झारखंड के लक्ष्य निर्धारण के आगाज में सभी ने अपने स्तर […]
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला प्रखंड पहला कैश लेस प्रखंड बनेगा. यह निर्णय जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, प्रबुद्धजनों, शिक्षकों, छात्र-छात्राअों एवं बैंकों की वीमेंस कॉलेज शिक्षा संकाय के मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित सम्मेलन में लिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा कैश लेस झारखंड के लक्ष्य निर्धारण के आगाज में सभी ने अपने स्तर से योगदान का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के अंत में सुझाव एवं शंका समाधान के लिए सवाल-जवाब सत्र आयोजित किया गया. इससे पूर्व घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, उपायुक्त अमित कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, डीडीसी विनोद कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर जिप अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी विनोद कुमार, एसडीअो सूरज कुमार, प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल समेत तमाम प्रशासनिक व शैक्षणिक पदाधिकारी, चेंबर प्रतिनिधि, बैंकों के प्रतिनिधि कॉलेज की छात्राएं आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement