Advertisement
नक्सली सनातन मुंडा कारबाइन के साथ गिरफ्तार
जमशेदपुर : गुड़ाबांदा क्षेत्र के सक्रिय माओवादी सनातन मुंडा को पुलिस ने गुड़ाबांदा के जियान स्थित पावड़ा पहाड़ के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कारबाइन (9 एमएम), दो मैग्जीन और 9 एमएम की छह गोलियां बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार नक्सली कान्हू मुंडा दस्ता का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने सीपीआइ […]
जमशेदपुर : गुड़ाबांदा क्षेत्र के सक्रिय माओवादी सनातन मुंडा को पुलिस ने गुड़ाबांदा के जियान स्थित पावड़ा पहाड़ के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कारबाइन (9 एमएम), दो मैग्जीन और 9 एमएम की छह गोलियां बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार नक्सली कान्हू मुंडा दस्ता का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने सीपीआइ माओवादी गुड़ाबांदा दस्ते का एक लैपटॉप भी बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाताओं को दी.
उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को ग्रामीण एसपी एम अर्सी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, जिला बल और सीआरपीएफ बल द्वारा गुड़ाबांदा क्षेत्र में अभियान चलाया गया. दोपहर 12 बजे देखा गया कि पावड़ा पहाड़ से एक युवक हथियार के साथ तेजी से नीचे उतर रहा है. इस दौरान पुलिस बल ने उसे चारोंओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया. युवक की निशानदेही पर ही एक लैपटॉप बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement