17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरफ्लो हो रहे बदले गये 500 व 1000 के नोट

जमशेदपुर : शहर के सभी चार चेस्ट बैंकों में 500 और 1000 रुपये के नोट जमा किये जा रहे हैं. इन चेस्ट बैंकों में नये नोट तो आ ही रहे हैं, लेकिन पुराने नोटों को रखने में जगह कम पड़ रहे हैं. पुराने और नये नोटों को कैसे जगह दी जाये अब इसकी समस्या हो […]

जमशेदपुर : शहर के सभी चार चेस्ट बैंकों में 500 और 1000 रुपये के नोट जमा किये जा रहे हैं. इन चेस्ट बैंकों में नये नोट तो आ ही रहे हैं, लेकिन पुराने नोटों को रखने में जगह कम पड़ रहे हैं. पुराने और नये नोटों को कैसे जगह दी जाये अब इसकी समस्या हो गयी है.
चारों बैंकों के चेस्ट ने रिजर्व बैंक को भेजा पत्र. चारों बैंकों के चेस्ट के मैनेजरों ने रिजर्व बैंक को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि उनके पास रुपये जमा हो गये हैं. इसके सेफ डिस्पोजल की व्यवस्था कर दी जाये ताकि नये नोटों को रखा जा सके. इसके लिए पर्याप्त जगह का अभाव होने की भी जानकारी दी गयी है. स्टेट बैंक के एजीएम राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि अभी संकट तो नहीं है, लेकिन काफी ज्यादा रुपये इकट्ठे हो चुके हैं.
सेंट्रल बैंक के चीफ मैनेजर रामेश्वर रजक ने बताया कि रुपये के डिस्पोजल के लिए एक या दो दिन में कदम उठाये जायेंगे. बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम विपिन कुमार ने बताया कि रुपये जमा हो रहे हैं, एक दो दिन में रुपयों को आरबीआइ को भेज दिया जायेगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम आरके मंडल ने बताया कि जल्द रुपयों का डिस्पोजल हो जायेगा. जगह का अभाव है.
क्या है चेस्ट बैंक
यहां शहर और जिले का कैश सुरक्षित रखा जाता है, जहां से अन्य बैंकों में भेजा जाता है
शहर में कितने चेस्ट बैंक
जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा और बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में चेस्ट बैंक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें