बताया गया कि 15 नवंबर तक सभी योजनाअों की इंट्री-दस्तावेजीकरण कर लेना है. पंचायतों व प्रखंडों के कंप्यूटर अॉपरेटर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं योग्य पंचायत सेवकों को मास्टर ट्रेनर राजेश मुर्मू, अमित शर्मा एवं मिथलेश ने योजनाओं की इंट्री करने का तरीका प्रेजेंटेशन से बताया. कार्यशाला में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 16-17 की चयनित योजनाअों की ग्राम तंत्र में इंट्री हो चुकी है अौर प्लान प्लस में कुछ बाकी है उसकी भी इंट्री कर लेनी है.
साथ ही 19 से 31 अक्तूबर तक हुई ग्राम सभा में पारित वित्तीय वर्ष 2017-18, 18-19 एवं 19-20 की योजनाअों की इंट्री करनी है. कार्यशाला में डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह मौजूद थे.