जमशेदपुर : विधायक आदर्श ग्राम योजना से पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा के मोहरदा अौर पश्चिम जमशेदपुर विधान सभा के उलियान स्थित निर्मल महतो समाधि स्थल (झारखंड क्रांतिदूत) के पास ग्राम संसद भवन एवं ग्राम सामुदायिक केंद्र अखाड़ा बनाने की ग्रामीण विकास विभाग ने स्वीकृति दे दी है. 54,28,977 रुपये की लागत से ग्राम संसद भवन […]
जमशेदपुर : विधायक आदर्श ग्राम योजना से पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा के मोहरदा अौर पश्चिम जमशेदपुर विधान सभा के उलियान स्थित निर्मल महतो समाधि स्थल (झारखंड क्रांतिदूत) के पास ग्राम संसद भवन एवं ग्राम सामुदायिक केंद्र अखाड़ा बनाने की ग्रामीण विकास विभाग ने स्वीकृति दे दी है.
54,28,977 रुपये की लागत से ग्राम संसद भवन एवं 30,88,444 की लागत से ग्राम सामुदायिक केंद्र अखाड़ा बनाया जायेगा. बहरागोड़ा विधानसभा के चाकुलिया स्थित बडियागाजर, घाटशिला के बागुड़िया एवं पोटका के जानुमडीह में ग्राम संसद भवन एवं सामुदायिक केंद्र अखाड़ा बनाने की पूर्व में ग्रामीण विकास विभाग ने स्वीकृति प्रदान की थी अौर तीनों स्थानों पर काम शुरू हो चुका है. दो गांव का नाम अनुशंसित होने के कारण जुगसलाई विधान सभा के पटमदा के बिड़रा एवं बोड़ाम के कुइयानी की स्वीकृति अब तक नहीं मिली है.
चार साल से विलंबित है विधायकों की अनुशंसित योजना
वित्तीय वर्ष 2012-13 में विधायक आदर्श ग्राम योजना शुरू की गयी थी तथा तत्कालीन विधायकों की अनुशंसा पर हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक गांव को आदर्श ग्राम तथा झारखंड क्रांतिदूत के रूप में एक स्थान (उलियान) का चयन किया गया था. बहरागोड़ा विधान सभा में चाकुलिया के बडियागाजार, घाटशिला में बाघुड़िया, पोटका के जानुमडीह, जुगसलाई के पटमदा के बिड़रा एवं बोड़ाम के कुइयानी, जमशेदपुर पूर्वी के मोहरदा अौर जमशेदपुर पश्चिम में सुकना बस्ती की अनुशंसा तत्कालीन विधायकों ने आदर्श ग्राम के लिए की थी.
उसके 2014 तक प्राकलन एवं अन्य तकनीकी कारणों योजना धरातल पर शुरू नहीं हुई. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में गांव की अनुशंसा करने वाले कई विधायक चुनाव हार गये. नये चुन कर आये विधायकों के नाम से उन गांवों को अनुशंसित मान कर योजना शुरू की गयी अौर ग्राम संसद भवन एवं सामुदायिक केंद्र अखाड़ा का निर्माण शुरू किया गया है.