मैनेजमेंट की ओर से चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज रितुराज सिन्हा और जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा भी थे. इस दौरान इन लोगों ने देखा कि साकची बारी मैदान क्लब हाउस के आसपास के एरिया में जंगल जैसा कई क्षेत्र है.
Advertisement
टाटा स्टील शहर में विकसित करेगी तीन पिकनिक स्पॉट
जमशेदपुर : टाटा स्टील शहर में तीन पिकनिक स्पॉट को विकसित करेगा. इन सारे पिकनिक स्पॉट को विकसित करने के लिए संभावनाओं को तलाशने के लिए टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करण ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इन सारे इलाकों का दौरा किया. उनके साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील शहर में तीन पिकनिक स्पॉट को विकसित करेगा. इन सारे पिकनिक स्पॉट को विकसित करने के लिए संभावनाओं को तलाशने के लिए टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करण ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इन सारे इलाकों का दौरा किया. उनके साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, भगवान सिंह समेत तमाम लोग भी थे.
उस क्षेत्र को ही पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जायेगा, ताकि लोग वहां भी पिकनिक मना सकें. इसकी देखरेख की जिम्मेदारी बारी मैदान क्लब हाउस को ही दी जायेगी. यहीं नहीं, टाटा स्टील द्वारा कदमा स्लोप एरिया में तोड़े गये क्वार्टर के आसपास बेहतर हरियाली है. इस हरियाली का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, ताकि पिकनिक स्पॉट के रूप में इसको विकसित कर दिया जाये. पिकनिक स्पॉट को विकसित करने के लिए भी वीपी सीएस ने सारी संभावनाओं को तलाशने का निर्देश दिया. यहीं नहीं, लोगों के आने-जाने में सहूलियत हो सके, इसके लिए सोनारी क्षेत्र में भी पिकनिक स्पॉट विकसित हो सकता है. इस दिशा में भी कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement