Advertisement
नहीं रहे सीपीएम नेता गुरबख्श सिंह
पार्टी कार्यालय में ही निकला दम, स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया अंतिम संस्कार रांची/जमशेदपुर : सीपीएम के जाने-माने नेता गुरबख्श सिंह का बीती रात निधन हो गया. करीब 80 वर्षीय गुरबख्श सिंह पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे. वह गोलमुरी स्थित पार्टी कार्यालय में ही रहते थे, वहीं रात करीब 10 बजे उन्होंने […]
पार्टी कार्यालय में ही निकला दम, स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
रांची/जमशेदपुर : सीपीएम के जाने-माने नेता गुरबख्श सिंह का बीती रात निधन हो गया. करीब 80 वर्षीय गुरबख्श सिंह पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे. वह गोलमुरी स्थित पार्टी कार्यालय में ही रहते थे, वहीं रात करीब 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी मिलते ही सीपीएम समेत विभिन्न वाम दलों के नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां शुक्रवार की सुबह उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद मानगो स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
यहां उनकी चचेरी बहन के पुत्र (भांजा) सुखबीर सिंह, सीपीएम के राज्य सचिव कॉमरेड गोपीकांत बख्शी समेत स्थानीय व विभिन्न वाम दलों के नेताओं ने उन्हें सामूहिक मुखाग्नि दी. वह अविवाहित थे और अकेले रहते थे. अंत्येष्टि में सीपीएम के सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड सुरजीत सिन्हा, राज्य कमेटी सदस्य वीरेंद्र कुमार, जिला सचिव जेपी सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सीपीआइ के जिला सचिव शशि कुमार, आइटीयूसी के जिलाध्यक्ष सलीम, अरविंद विद्रीही समेत विभिन्न वाम दलों के नेता, कार्यकर्ता व कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
मैं हाल ही में जमशेदपुर दौरे के क्रम में कॉमरेड गुरबख्श सिंह से मिली थी. वह मार्क्सवाद के अच्छे जानकार और गरीब मजदूर-किसानों के चिंतक थे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई संभव नहीं है.
वृंदा करात, पोलित ब्यूरो सदस्य, सीपीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement