22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को सोये छोड़ मां-पिता लापता

जमशेदपुर : गोलमुरी टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक, मकान नंबर 297 में रहने वाले गोपाल सुलतानिया (45) और उनकी पत्नी सुनीता सुलतानिया (37) घर से लापता हैं. बीती रात दोनों ने घर में सोये दो बेटों को छोड़ दिया और घर के मेनगेट में ताला बंदकर चले गये. वे घर पर मोबाइल फोन छोड़ गये हैं. खोजबीन […]

जमशेदपुर : गोलमुरी टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक, मकान नंबर 297 में रहने वाले गोपाल सुलतानिया (45) और उनकी पत्नी सुनीता सुलतानिया (37) घर से लापता हैं.
बीती रात दोनों ने घर में सोये दो बेटों को छोड़ दिया और घर के मेनगेट में ताला बंदकर चले गये. वे घर पर मोबाइल फोन छोड़ गये हैं.
खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर रविवार को दोपहर में गोलमुरी थाना को लिखित सूचना दी गयी है. गोपाल सुलतानिया के बड़े बेटे शुभम ने पुलिस को लिखित अावेदन में कहा है कि वह किराये के मकान में मां-पिता के साथ रहता है. बीती रात नौ बजे खाना खाकर सभी सो गये.
रविवार को सुबह आठ बजे नींद खुली, तो माता-पिता को नहीं देखा और बाहर ग्रिल में ताला लगा पाया. उसने घर में रखी एक अन्य चाबी से ताला खोला. बाद में अपने मामा को घटना की जानकारी दी. सूचना है कि घर से लापता दोनों ने एक लिखित नोट छोड़ा है, जबकि घरवाले व पुलिस इससे इंकार कर रहे हैं.
तीन माह से बेरोजगार थे, अभी कर रहे थे काम
पुलिस ने छानबीन में पाया है कि गोपाल पिछले तीन माह से बेरोजगार थे. अभी एक माह से कुछ काम कर रहे थे. गोपाल को 10 और 15 वर्ष के दो बेटे हैं. बीती रात गोपाल की सास और साला दोनों आये हुए थे. दोनों के साथ देर शाम तक मार्केटिंग हुई. रात नौ बजे खाना खाने के बाद सास और साला दोनों चले गये. इसके बाद गोपाल अपनी पत्नी सुनीता व दोनों बच्चों के साथ सोने चले गये. पुलिस के मुताबिक घर में लगे ताला की तीन चाबियां थीं. एक चाबी सुनीता, दूसरी गोपाल के पास और तीसरी चाबी घर में रहती थी. घर में गोपाल सुलतानिया वाली चाबी नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें