अलमारी से नौ हजार रुपये नकद, सोने की चेन और मोबाइल फोन इनके हाथ लगे थे. मकान मालिक पद्मा राव ने सिदगोड़ा थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद सिदगोड़ा पुलिस ने टीम का गठन कर कई स्थानों पर छापेमारी की. इसमें चोरी की वारदात को अंजाम देने में नाबालिगों की संलिप्तता सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. सीएमए आवास के पास हुई चोरी का खुलासा जल्द. दुर्गा पूजा के दौरान सीएम आवास के पास हुई चोरी की घटना का खुलासा भी सिदगोड़ा पुलिस बहुत जल्द करेगी. सिदगोड़ा पुलिस ने इस कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन गिरोह का सरगना अब तक फरार है.
Advertisement
सिदगोड़ा: बच्चों का संगठित गिरोह दे रहा था चोरियों को अंजाम, चार नाबालिग गिरफ्तार
जमशेदपुर. बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग चोर गिरोह का खुलासा सिदगोड़ा पुलिस ने किया है. पुलिस ने चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4600 रुपये, एक मोबाइल फोन, लोहे की छेनी और हथौड़ा बरामद किया है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने थाने में पत्रकारों […]
जमशेदपुर. बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग चोर गिरोह का खुलासा सिदगोड़ा पुलिस ने किया है. पुलिस ने चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4600 रुपये, एक मोबाइल फोन, लोहे की छेनी और हथौड़ा बरामद किया है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने थाने में पत्रकारों को बताया कि 11 अक्तूबर को सीतारामडेरा लिंक रोड क्वार्टर नंबर एल-4-26 का ताल तोड़ कर गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
सिटी-ताली बजा कर देते थे संकेत
पकड़े गये नाबालिग प्लान के तहत चोरी की घटना को अंजाम देते थे. ये पहले सुनिश्चित करते थे कि किस घर में ताला बंद है. दो लड़के रेकी करने के बाद ताली बजा कर गिरोह के अन्य सदस्यों को बुलाते थे. इसके बाद दो से तीन सदस्य ताला तोड़कर घर के भीतर प्रवेश करते थे. बाहर से किसी के आने अथवा संदिग्ध की सूचना पहरा देने वाला लड़का ताली और सिटी बजा कर भीतर घुसे दोस्तों को देता था. इस क्रम में उन्हें सावधान करने के साथ भागने का भी संकेत दिया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement