जमशेदपुर : ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत ग्राम पंचायतें 15 साल का विजन डॉक्यूमेंट बनायेंगी. इसके लिए 19 से 31 अक्तूबर तक पंचायतों में दो दिवसीय ग्राम सभा आयोजित की जायेगी.
यह जानकारी गुरुवार को जिला मुख्यालय सभागार में जीपीडीपी की कार्यशाला आयोजित कर दी गयी. कार्यशाला में बताया गया कि 7 को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी. साथ ही 7 से 14 अक्तूबर तक ग्राम पंचायतों में जागरुकता के लिए प्रभात फेरी, प्रचार-प्रसार किये जायेंगे. 19 से 31 तक सभी राजस्व ग्राम में दो दिवसीय ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. ग्राम सभा के पहले दिन अभ्यास होगा अौर दूसरे दिन योजनाअों का चयन किया जायेगा.
ग्राम सभा में पंद्रह सालों में आप अपने पंचायत को किस तरह देखना चाहते हैं इसका विजन डॉक्यूमेंट, सात साल के लिए रणनीति, तीन वर्ष का एक्शन प्लान (वित्तीय वर्ष 2017-18, 18-19, 19-20) में योजनाओं का चयन किया जायेगा. साथ ही इस वित्तीय वर्ष का एनुअल एक्शन प्लान तैयार होगा. इसके लिए पांच तरह के प्रपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे. कार्यशाला में उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी विनोद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, एडीसी सुनील कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता अौर सभी बीडीअो मौजूद थे.