जमशेदपुर. एमजीएम थाना अंतर्गत हिलव्यू कॉलोनी मिश्रा नर्सिंग होम के पास पिस्टल की बट से हमला कर अपराधियों ने सोमनाथ चौधरी से दो मोबाइल फोन और नकद 15 सौ रुपये लूट लिये. बाइक पर सवार तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार रात साढ़े नौ बजे की है. सूचना के बाद वहां लोग जुट गये. एमजीएम पुलिस भी पहुंच गयी.
पुलिस ने घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया. सोमनाथ ने बताया कि बिग बाजार से बाजार कर पैदल घर हिलव्यू कॉलोनी लौट रहा था. पीछे से स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये. नर्सिंग होम के पास अंधेरा का फायदा उठाते हुए लूटपाट करने लगे. सामान फेंक दिया. मोबाइल फोन व रुपये लेकर फरार हो गये. उसने भाग कुछ दूरी पर खड़े लोगों को घटना की जानकारी दी.