विभाग ने कई माैके दिये, लेकिन जब व्यवसायी इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं ताे फिर सर्वे का सामना उन्हें करना पड़ता है. अगले 72 घंटाें में पूरे काेल्हान में ताबड़ताेड़ सर्वे के लिए टीम तैयार कर ली गयी है. खरसावां, चक्रधरपुर, सरायकेला अाैर चाईबासा के कुछ व्यवसायियाें काे टारगेट किया गया है. विभाग की आेर से दस हजार से अधिक व्यापारियाें काे नाेटिस जारी किया गया है. जिन लाेगाें काे नाेटिस जारी किया गया है, उन सभी के पास एक कराेड़ आैर उससे अधिक के बेनामी काराेबार का राज छिपा रखा है. विभाग ने ऐसे सभी लाेगाें की जानकारियां जुटा रखी हैं, जिनके खिलाफ तय समय में कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
पांच ठिकानाें पर आइटी का सर्वे
जमशेदपुर : आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक गाैतम पात्रा के नेतृत्व में मानगाे, साकची आैर बिष्टुपुर में तीन व्यवसायियाें के पांच प्रतिष्ठानाें पर आयकर सर्वे किया गया. साकची मेन राेड शहीद चाैक के पास स्वास्तिक अॉटाे पाटर्स विक्रेता के दाे प्रतिष्ठानाें पर सर्वे किया गया. पहले आइटी की टीम बाराद्वारी स्थित हरदीप अॉटाे एजेंसी में […]
जमशेदपुर : आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक गाैतम पात्रा के नेतृत्व में मानगाे, साकची आैर बिष्टुपुर में तीन व्यवसायियाें के पांच प्रतिष्ठानाें पर आयकर सर्वे किया गया. साकची मेन राेड शहीद चाैक के पास स्वास्तिक अॉटाे पाटर्स विक्रेता के दाे प्रतिष्ठानाें पर सर्वे किया गया. पहले आइटी की टीम बाराद्वारी स्थित हरदीप अॉटाे एजेंसी में गयी, इसके बाद वहां से पार्ट्स दुकान में पहुंची.
हर्षित अॉटाे कंपाेनेंट आैर हर्षित अॉटाे इंटरप्राइजेज में सर्वे का काम जारी था. इसके मालिक रितेश रानपारा आैर आशीष रान पारा के प्रतिष्ठान आैर गाेदाम में आयकर विभाग की टीम सर्च अभियान चला रही है. सर्वे के दाैरान कच्चे के काराेबार बड़ी मात्रा में पकड़ में आया है. अधिकारियाें ने बताया कि खरीद के साथ-साथ बिक्री के कागजात भी व्यवसायी उपलब्ध नहीं करा पाये. इस संंबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक गाैतम पात्रा ने बताया कि विभाग की आेर से काफी उद्यमियाें-व्यवसायियाें काे आइडीएस के तहत नाेटिस जारी किया गया है. इसके बाद भी वे लाेग अपने बारे में जानकारी देने से कतरा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement