22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच में कैशलेस इंश्योरेंस

जमशेदपुर:टाटा मुख्य अस्पताल जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है. टाटा स्टील के कर्मचारियों से लेकर बाहरी लोगों की मौजूदा जरूरतों को देखते हुए और पब्लिक डिमांड पर टीएमएच ने इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस सेवा शुरू करने जा […]

जमशेदपुर:टाटा मुख्य अस्पताल जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है. टाटा स्टील के कर्मचारियों से लेकर बाहरी लोगों की मौजूदा जरूरतों को देखते हुए और पब्लिक डिमांड पर टीएमएच ने इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस सेवा शुरू करने जा रही है. अक्तूबर के प्रथम सप्ताह से इसकी शुरुआत होने वाली है.

टीएमएच ने इसके लिए टीपीए (बीमा कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर) और बीमा कंपनियों के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अब यह इंश्योरेंस सेवा देने के लिए एक इम्पैनल्ड (सूचीबद्ध) अस्पताल होगा. इसकी जानकारी टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस प्रेस कांफ्रेंस में डॉ चौधरी के साथ डॉ केपी दुबे, डॉ डीपी समादार, डॉ नीलांजन राय, डॉ आसिफ अहमद समेत कई मौजूद थे. इस प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि टीपीए या बीमा कंपनियों के साथ चिकित्सा बीमा धारक व्यक्ति देश के अन्य इम्पैनल्ड अस्पताल की तरह टीएमएच में कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

यह सुविधा केवल इंडोर चिकित्सा सेवाओं के लिए ही उपलब्ध होगी. शुरुआत में तीन टीपीए-मेडिकेयर, मेडिअसिस्ट और फैमिली हेल्थ प्लान लिमिटेड (जो 20-25 अन्य बीमा कंपनियों के साथ जुड़ी है) और स्टार इंश्योरेंस सर्विसेज के साथ टाइ-अप किया गया है. डॉ चौधरी ने बताया कि इसके लिए टीएमएच में एक विशेष बीमा डेस्क स्थापित किया गया है, जहां सोमवार से शनिवार को सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक चिकित्सा बीमा धारकों की सहायता के लिए कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे.

इन कंपनियों से समझौता
आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड जीआइसीएल, बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंलि, अपोलो म्यूनिक हेल्थ इंश्योरेंस, एसडीएफसी इआरजीओ जीआइसीएल, रेलीगेर हेल्थ इंश्योरेंस, इफको टोकियो जीआइसीएल, रॉयल सुंदरम एलायंस इंश्योरेंस, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस जीआइसीएल, भारती एएक्सए जीआइसीएल, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, एसबीआइ जीआइसीएल, द न्यू इंडिया एस्यूरेंस कंलि, द ओरिंएटल इंश्योरेंस कंलि, यूनिवर्स सोम्पो जीआइसीएल, एलआइसी, एलएडंटी जीआइसीएल, नेशनल इंश्योरेंस कंलि, मैक्स बुपा हेल्थ इंश्योरेंस, इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंलि, बजाज एलायंस जीआइसीएल, टाटा एआइजी जीआइसीएल, लिबर्टी विडियोकॉन जीआइसीएल, स्टार हेल्थ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें