टीएमएच ने इसके लिए टीपीए (बीमा कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर) और बीमा कंपनियों के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अब यह इंश्योरेंस सेवा देने के लिए एक इम्पैनल्ड (सूचीबद्ध) अस्पताल होगा. इसकी जानकारी टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस प्रेस कांफ्रेंस में डॉ चौधरी के साथ डॉ केपी दुबे, डॉ डीपी समादार, डॉ नीलांजन राय, डॉ आसिफ अहमद समेत कई मौजूद थे. इस प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि टीपीए या बीमा कंपनियों के साथ चिकित्सा बीमा धारक व्यक्ति देश के अन्य इम्पैनल्ड अस्पताल की तरह टीएमएच में कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
यह सुविधा केवल इंडोर चिकित्सा सेवाओं के लिए ही उपलब्ध होगी. शुरुआत में तीन टीपीए-मेडिकेयर, मेडिअसिस्ट और फैमिली हेल्थ प्लान लिमिटेड (जो 20-25 अन्य बीमा कंपनियों के साथ जुड़ी है) और स्टार इंश्योरेंस सर्विसेज के साथ टाइ-अप किया गया है. डॉ चौधरी ने बताया कि इसके लिए टीएमएच में एक विशेष बीमा डेस्क स्थापित किया गया है, जहां सोमवार से शनिवार को सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक चिकित्सा बीमा धारकों की सहायता के लिए कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे.