सुनवाई के दाैरान टाटा माेटर्स प्रबंधन आैर टीटीसीए प्रबंधन अनुपस्थित रहा. उनका पक्ष अधिवक्ताआें ने रखा. चालकाें की आेर से अॉल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद ने अपना पक्ष रखा. उन्हाेंने काेर्ट से यह जानना चाहा कि क्या पीएफ कमिश्नर के आदेश के खिलाफ हाईकाेर्ट ने काेई आदेश दिया है, ताे उसकी प्रति संबंधित अधिवक्ता काेर्ट के संज्ञान में लाये.
Advertisement
26 अक्तूबर से जमा होगा कन्वाइ चालकाें का पीएफ
जमशेदपुर: टाटा माेटर्स के कन्वाइ चालकाें के मामले में पीएफ कमिश्नर की काेर्ट में बुधवार काे पीएफ मामले पर सनवाई हुई. सहायक पीएफ कमिश्नर एमके मिश्रा ने बताया कि इस मामले में यदि टाटा माेटर्स काेर्ट काे विश्वास में नहीं लेता है ताे 26 अक्तूबर से मजदूराें द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर […]
जमशेदपुर: टाटा माेटर्स के कन्वाइ चालकाें के मामले में पीएफ कमिश्नर की काेर्ट में बुधवार काे पीएफ मामले पर सनवाई हुई. सहायक पीएफ कमिश्नर एमके मिश्रा ने बताया कि इस मामले में यदि टाटा माेटर्स काेर्ट काे विश्वास में नहीं लेता है ताे 26 अक्तूबर से मजदूराें द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर कन्वाइ चालकाें का पीएफ जमा कराने की कार्रवाई आरंभ कर दी जायेगी.
इस पर टाटा माेटर्स पक्ष की आेर से किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया. मानगाे स्थित पीएफ कार्यालय में 3 से 5 बजे तक मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई में चालकाें की आेर से स्वरूप सिंह, दिनेश पांडेय, माेहम्मद हलीम, अरब शाह, हरि शंकर, माेहम्मद इस्तियाक, एन रामचंद्र राव, संजय, सुखदेव सिंह, जय भगवान के अलावा काफी चालक माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement