कैंटीन की ठेका कंपनी सोडेक्सो के लोगों के पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया. आइडीएस और मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने यूनियन के लोगों को तत्काल गाड़ी में बैठाकर जनरल ऑफिस ले गये, जिसके बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक कंपनी के पेंट शॉप में दोपहर के वक्त कैंटीन में कर्मचारी खाना खा रहे थे.
इसी बीच एक प्लेट के खाने में दो कीड़े नजर आये. इसके बाद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और तत्काल यूनियन को लोगों को इसकी जानकारी दी. मामला बढ़ने के बाद मैनेजमेंट ने पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद कर्मचारी शांत हुए.