Advertisement
ढाई हजार डोभा की जांच शुरू, सौंपी सूची
जमशेदपुर : जिले की प्रभारी मंत्री नीरा यादव के निर्देशानुसार भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जेसीबी से बनाये गये डोभा की जांच शुरू हो गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अमरेश कुमार ने सभी वरीय पदाधिकारियों को स्वीकृत डोभा की सूची सौंपी है. भूमि संरक्षण विभाग को 55 सौ डोभा बनाने का […]
जमशेदपुर : जिले की प्रभारी मंत्री नीरा यादव के निर्देशानुसार भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जेसीबी से बनाये गये डोभा की जांच शुरू हो गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अमरेश कुमार ने सभी वरीय पदाधिकारियों को स्वीकृत डोभा की सूची सौंपी है. भूमि संरक्षण विभाग को 55 सौ डोभा बनाने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से चार हजार स्थान पर मशीन से खुदाई शुरू की गयी थी.
इसमें लगभग 2500 डोभा पूर्ण हो चुके है. विभाग पूर्ण हो चुके डोभा की पूर्णता का प्रमाण पत्र मांग रहा है. साथ ही डोभा में मछली पालन के लिए प्रति डोभा पांच सौ मछली का जीरा डाला गया है अौर किनारे पर पौधारोपण कराया जा रहा है. जिला योजना समिति की बैठक में सदस्यों ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बनाये गये डोभा में अनियमितता का मुद्दा उठाया था, तब उपायुक्त को कमेटी बनाकर जांच कराने का निर्देश मंत्री ने दिया.
भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लगभग चार हजार डोभा की मशीन से खुदाई की गयी थी जिसमें से 24-25 सौ पूर्ण हो चुके हैं अौर सभी का पूर्णता प्रमाण पत्र लिया जा रहा है. प्रमाण पत्र लेने के बाद सत्यापन भी किया जा रहा है. जिला योजना समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में जांच हेतु सभी वरीय पदाधिकारियों को स्वीकृत डोभा की सूची उपलब्ध करा दी गयी है.
अमरेश कुमार, जिला भू संरक्षण पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement