जमशेदपुर: बागबेड़ा, राजकीय मध्य विद्यालय के बरामदे से मिली महिला मूलत: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की है. टीएमएच में आंशिक होश आने के बाद उसने पुलिस को कुछ जानकारी दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार महिला ने बताया है कि उसे उसका अपना भाई संजय जमशेदपुर लेकर आया था, उसने ही हत्या का प्रयास किया है. हालांकि इसके पीछे क्या वह नहीं बता पा रही है.
संभवत: संपत्ति विवाद का मामला हो सकता है.पूरी स्थिति महिला के होश में आने के बाद ही साफ हो पायेगी. एसएसपी एवी होमकर ने बताया कि संभवत: संपत्ति विवाद में भाई ने ही हत्या का प्रयास किया है. पुलिस जल्द मामला सुलझा लेगी.