कई क्रशर के मशीन उखड़ चुके थे जिनके स्टोर रूम को सील कर दिया गया. कोल्हान आयुक्त ने इको सेंसेटिव जोन में प्रतिबंधित कार्य की श्रेणी में आने वाले क्रशर, खदान समेत अन्य को बंद कर 15 अगस्त तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. क्रशर व खदान मालिक संबंिधत अधिकारियों के समक्ष अपनी रोजी-रोटी का सवाल रखा.
Advertisement
इको सेंसेटिव जोन. ज्यादातर क्रशर व खदान पहले से बंद थे, दलमा में 8 क्रशर सील
जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने शुक्रवार को दलमा इको सेंसेटिव जोन में पटमदा के बामनी अौर धुसरा में 8 क्रशर एवं खदानों को सील कर दिया. अधिकांश क्रशर एवं खदान पूर्व से बंद थे.एक क्रशर में फीता लगा हुआ था जिसे काट दिया गया. पूर्व में चार क्रशर को सील […]
जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने शुक्रवार को दलमा इको सेंसेटिव जोन में पटमदा के बामनी अौर धुसरा में 8 क्रशर एवं खदानों को सील कर दिया. अधिकांश क्रशर एवं खदान पूर्व से बंद थे.एक क्रशर में फीता लगा हुआ था जिसे काट दिया गया. पूर्व में चार क्रशर को सील किया गया था.
शुक्रवार को एसअोआर सह एडीएम बिंदेश्वरी तातमा के नेतृत्व में पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार सिंह, रेंजर आरपी सिंह, खनन पदाधिकारी के प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, पटमदा थाना प्रभारी, बोड़ाम थाना प्रभारी प्रभात कुमारी एवं कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार की टीम बामनी पहुंची अौर अजीत मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, प्रभात कुमार चुड़ीवाला, मनोज कुमार सिंह, मलिंद्र सिंह, सोहेल अहमद, नरेंद्र सिंह का तथा धुसरा में राजेश कुमार के बंद पड़े क्रशर एवं खदान को सील कर दिया. खदान भी बंद पड़े हुए थे अौर पानी भरा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement