हजारों की भीड़ को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. नेताओं ने झारखंड को सुव्यवस्थित करने के लिए नये सिरे से आंदोलन करने का संकल्प लिया. शिबू सोरेन ने कहा कि यहां के निवासियों को दिल से स्वीकार करना होगा कि यह उनका गांव, घर व आंगन है. हमारे पूर्वजों ने हमें जो घर व खेत दिये थे, अब भी हमारे पास उतना ही है़ फिर हमारी उन्नति कहां हुई़ उन्होंने यहां के लोगों को खेतों में पैदावर बढ़ाने, अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाने के लिये जागरूक करने का आह्वान किया.
Advertisement
निर्मल महतो शहादत दिवस. 16 साल में भी नहीं हुआ विकास : गुरुजी
जमशेदपुर : झारखंड बने 16 साल हो गये, लेकिन यहां के लोगों का विकास नहीं हो पाया. आज भी वे वहीं है जहां पहले थे. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहीं. वे सोमवार को निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर कदमा उलियान स्थित शहीद स्मारक के […]
जमशेदपुर : झारखंड बने 16 साल हो गये, लेकिन यहां के लोगों का विकास नहीं हो पाया. आज भी वे वहीं है जहां पहले थे. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहीं. वे सोमवार को निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर कदमा उलियान स्थित शहीद स्मारक के समीप आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
जीएसटी से व्यापारी होंगे मालामाल. हेमंत सोरेन ने कहा कि केन्द्र सरकार एक नया कानून ‘जीएसटी’ के रूप में लायी है, जिसे झारखंड के 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं. इस कानून से व्यापारी और मालामाल होंगे तथा गरीबों पर खर्च का बोझ बढ़ेगा. गरीबों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
फिर से उठाना होगा लाठी-डंडा और तीर-धनुष. हेमंत ने कहा कि जिस व्यवस्था के खिलाफ लड़कर अलग राज्य बनाया गया था, फिर से वही ताकतें सिर उठाने लगी है़ं इसलिए अब समय आ गया है कि फिर से हमें लाठी-डंडा तथा तीर-धनुष उठायें.
कान्हू सामंत सहित कई झामुमो में शामिल. घाटशिला प्रखंड के कद्दावर नेता कान्हू सामंत सहित कई राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए़ मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उन्हें माला पहनाकर अभिनंदन किया़
ये मौजूद थे. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, सुमन महतो, स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो, विधायक कुणाल षाडंगी, विधायक शशिभूषण सामड, विधायक दशरथ गागराई (कृष्णा), विधायक दीपक बिरुआ, विधायक पौलूस सुरीन, विधायक चंपाई सोरेन, विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, हिदायत खान, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, सुनील महतो मीता, रामदास सोरेन, लालटू महतो, महावीर मुर्मू, सविता सिंह, कमलजीत कौर गिल, बाल्ही मार्डी, राजीव महतो (काबलू), गोपाल महतो सहित कई कार्यकर्ता. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव लालटू महतो ने किया़
विधायकों ने क्या कहा
राज्य सरकार का गठन ही यहां के लोगों का अस्तित्व मिटाने के लिए हुआ है़ आजतक जितने भी लोग विस्थापित हुए हैं, वे कहीं भी नजर नहीं आते हैं.
चंपाई सोरेन, विधायक, सरायकेला)
बाहरी तत्वों का राज चलाने के लिए ही झारखंडियों की हत्या होती रही है़ झामुमो के सभी विधायक अब यह प्रण कर चुके हैं कि वे तीर के नोक से स्थानीय नीति में बदलाव करायेंगे.
शशिभूषण सामड, विधायक, चक्रधरपुर
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के निर्णय पर तो अब सत्ताधारी दल के नेता भी सवाल उठाने लगे हैं. आजसू पार्टी पहले भाजपा का साथ छोड़े तब राज्यहित की बात करे.
दशरथ गागराई, विधायक, खरसावां
यह एक ऐसा राज्य है, जहां इसके गठन के 16 वर्ष बाद भी हम अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं. राज्य सरकार ने हमारी पहचान के लिए जो परिभाषा तय की है, वह हमारा अस्तित्व मिटाने में सहायक साबित होगा़
कुणाल षाड़ंगी, विधायक, बहरागोडा
बोले हेमेंत सोरेन
आदिवासी-मूलवासी मुक्त राज्य बनाना चाहती है भाजपा
हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथा राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड को आदिवासी-मूलवासी मुक्त राज्य बनाना चाहते है़ं हमें राज्य से बेदखल करने का षड़यंत्र चल रहा है़ यहां पैसों से लड़ाई लड़ी जा रही है तथा हमें अपने अधिकार से रोका जा रहा है़ रघुवर सरकार के 18-19 माह हो गये लेकिन विकास का कोई काम दिख नहीं रहा है. वास्तव में सरकार की सोच क्या है इसका पता राज्य के लोगों को हो गया है. हमारे अपने लोगों को ही हमारे विरुद्ध खड़ा किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि गुरुजी की वजह से ही झारखंड अलग राज्य बन पाया, लेकिन बाहरी लोग राज्य के मालिक बन गये. सीएम वैसे खुद को मजदूरों का नेता बताते हैं, लेकिन मजदूरों के शोषण के लिए नये कानून बनाते हैं. वर्तमान सरकार अब यहां के लोगों को मजदूर भी बनने नहीं देगी़ इसलिए हमें एकजुट होकर हर विधायक के क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाना होगा ताकि लोगों को सरकार की असलियत बताया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement